
जायंट्स ग्रुप आफ शाइनिंग स्टार द्वारा एक जून से आर्ट, क्राफ्ट, संस्कार,पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता , सप्ताहिक सेवा आयोजन ।
इटावा।जायंट्स वैलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 की यूनिट 01 के अन्तर्गत समाज सेवार्थ समर्पित जायण्ट्स ग्रुप आफ शाइनिंग स्टार इटावा द्वारा आगामी एक जून से सन्चालित साप्ताहिक सेवा कार्य सन्चालन की श्रंखला में आर्ट, क्राफ्ट, संस्कार पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए समूह की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गुप्ता ने बताया कि दिनांक 1 जून रविवार को श्रीमती प्रमिला जैन एवं आकांक्षा जैन पूजा थाल सजावट प्रशिक्षण दिया जाएगा। 2जून सोमवार को श्रीमती सुनीता यादव जी द्वारा चिड़ियों के लिए घोंसला निर्माण प्रशिक्षण दिया जाएगा।
3 जून मंगलवार को आर्ट एंड क्राफ्ट प्रशिक्षण श्रीमती परोमिता विश्वास इंटीरियर डेकोरेशन के लिए द्वारा दिया प्लांट स्टेंड डेकोरेशन प्रशिक्षण दिया जाएगा जायेगा।
4 जून वुधवार को डॉ. कुश चतुर्वेदी, डॉ.राजीव राज,श्री राम जनम एवं श्री सुशील सम्राट द्वारा संस्कार शाला में अपने विचारों को साझा किया जाएगा ।
5-जून बृहस्पतिवार को अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण, एवं पर्यावरण संरक्षण पर गोष्ठी आयोजन डॉ राजीव चौहान, डॉ आशीष त्रिपाठी एवं डॉ पीयुष दीक्षित के निर्देशन में किया जायेगा।
6 जून शुक्रवार को डा आनन्द कुमार द्वारा क्राफ्ट एवं पेण्टिग प्रशिक्षण दिया जाएगा
7 जून शनिवार को श्रीमती संगीता जैन एवं श्री अर्पित जैन द्वारा मेहंदी एवं रंगोली प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ साथ मुख्य अतिथि डॉ शिवराज सिंह यादव सदस्य केन्द्रीय समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन एवं श्रीमती ऊषा यादव सदस्य विशेष समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन समेत समस्त प्रशिक्षक एवं अतिथियों की गरिमा मय उपस्थित में भव्य समापन समारोह आयोजित होगा
यूनिट निदेशक श्रीमती नीतू पुरवार ने इटावा जनपद के समस्त सम्माननीय बुद्धिजीवियों,जायण्टस पदाधिकारियों एवं सदस्यों से सादर अनुरोध किया है कि उपरोक्त साप्ताहिक सेवा कार्य आयोजन में जागरूकता हेतु यथा संभव सहयोग करें।
साप्ताहिक सेवा हेतु यह वर्कशॉप साइंस कॉन्सेप्ट क्लासेज, अग्रवाल कॉम्प्लेक्स चौगुर्जी में आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply