
दानवीर भामाशाह जयंती की पूर्व संध्या पर व्यापारी कल्याण दिवस का हुआ आयोजन

औरैया 28 जून। दानवीर भामाशाह जयंती की पूर्व संध्या पर कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में व्यापारी कल्याण दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जनपद में सर्वोच्च कर देने वाले व्यापारियों एवं समाज में विशेष योगदान देने वाले व्यापारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, जिसे जिलाधिकारी , अपर जिलाधिकारी (वि0/ रा0) सहित संबंधित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिकों द्वारा देखा व सुना गया। कार्यक्रम के दौरान संस्कृति विभाग के माध्यम से सांस्कृतिक दल द्वारा गीतों की प्रस्तुति दी गई जिसे उपस्थित लोगों द्वारा सराहा गया।

उक्त कार्यक्रम के उपरांत जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं एमओयू क्रियान्वयन तंत्र समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान गत बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई। बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा में बताया गया कि जनपद का लक्ष्य 1700 है जिसके सापेक्ष 726 आवेदनों का प्रेषण किया जा चुका है तथा 275 आवेदन स्वीकृत कर 227 आवेदनों को ऋण वितरित भी किया जा चुका है। उक्त के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए गए कि लक्ष्य की पूर्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की समीक्षा में बताया गया कि जनपद का भौतिक लक्ष्य 61 है जिसमें 20 आवेदनों का प्रेषण किया जा चुका है तथा 10 आवेदन स्वीकृत करते हुए 07 को वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करा दी गई है। जिलाधिकारी द्वारा प्रदर्शन नियंत्रण बोर्ड तथा यूपीसीडा के जनपद स्तरीय अधिकारी के अनुपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि उनके विरुद्ध पत्राचार कर उनकी कार्यशैली से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाए। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल, एक जनपद एक उत्पाद, जनपद में एम यू हस्ताक्षरित, प्लास्टिक सिटी दिबियापुर तथा उद्यमियों की समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह , उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात सिटी सृष्टि सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार, उद्यमी मित्र देवेश सिंह चौहान, वरिष्ट सहायक ओमकार, जनपद स्तरीय व्यापारीगण, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, उद्यमीगण और जनपद स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply