
Written by Vipin MittalJune 4, 2025
पी एम श्री जी जी आई सी इटावा में समर कैंप में विविध गतिविधियां सम्पन्न
Breaking news Article
इटावा।पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज इटावा में सन्चालित समर कैंप में श्रीमती ऊषा यादव एवं श्रीमती मिताली शुक्ला के निर्देशन में छात्राओं को योग-साधना के क्रम में भुजंगासन, मकरासन, ताड़ासन, सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास कराया गया।
हार्टफुलनैस टीम ने ध्यान का अभ्यास कराया।
खेल गतिविधियों के अन्तर्गत कबड्डी एवं बालीवाल प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।कबड्डी में रानी लक्ष्मी वाई टीम एवं बालीवाल में रानी अहिल्याबाई होलकर टीम विजेता घोषित की गई।
इस अवसर पर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती अन्जू श्री ने कहा कि खेल खेलने से व्यक्तित्व मे निखार के साथ साथ बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है।।
कार्य क्रम के सफल आयोजन श्रीमती मिताली शुक्ला , श्रीमती ऊषा यादव एवं श्रीमती नीलम भदौरिया का सराहनीय योगदान रहा।


Leave a Reply