
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में राज्य/जनपद के टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

मेधावियों की मेहनत को मिला सम्मान, आत्मविश्वास से चमक उठे चेहरे।
औरैया 12 जून 2025 – मा0 मुख्यमंत्री जी के आयोजित माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में राज्य टापर्स/जनपद के टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को टेबलेट, प्रोत्साहन राशि एवं मुख्यमंत्री विद्यालयी खेल पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी, पूर्व राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, जिला विद्यालय निरीक्षक जीएस राजपूत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार सहित संबंधित अधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक/ अध्यापिकाओं एवं छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों द्वारा देखा व सुना गया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सर्वेश कठेरिया ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है, जो जीवन को नई दिशा देती है और व्यक्ति को समाज के लिए उपयोगी बनाती है। आज मंच पर सम्मानित हो रहे मेधावी छात्र-छात्राएं न केवल अपने माता-पिता और शिक्षकों की मेहनत का परिणाम हैं, बल्कि यह प्रमाण हैं कि परिश्रम और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा आप सभी छात्र -छात्राएं हमारे देश का भविष्य हैं। आज का सम्मान केवल पुरस्कार नहीं, बल्कि एक नई जिम्मेदारी भी है — जिम्मेदारी बेहतर समाज और बेहतर राष्ट्र के निर्माण की। आप सभी को चाहिए कि अपने सपनों को साकार करने के साथ-साथ समाज और देश की सेवा में भी सहभागी बनें
इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री/पूर्व विधायक लाखन सिंह राजपूत ने बच्चों के साथ शिक्षकों का भी हौसला बढ़ाते हुए कहा कि विकसित भारत के निर्माण में योगदान देते हुए शिक्षकों ने भी ऐसा परिवेश तैयार किया जिस पर होनहारों ने सफलता की इमारत खड़ी की। छात्रों को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि जो छात्र-छात्राएं सम्मान से वंचित रह गए वो भी सही दिशा में मेहनत कर आगे बढ़ें व विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खेल जगत को भी मुख्यमंत्री जी ने विशेष प्रोत्साहन दिया। मुख्यमंत्री जी द्वारा संस्कृत विद्यालयों के कायाकल्प के लिए व छात्रावास की स्थापना के लिए विशेष प्रबंध किए गए।
जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्या केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन के प्रत्येक मोड़ पर दिशा देने वाला प्रकाश है। जो विद्यार्थी आज मंच पर सम्मानित हो रहे हैं, वे न सिर्फ अपने माता-पिता का, बल्कि पूरे जनपद और प्रदेश का गौरव हैं। आप सब अपने व्यवहार, मेहनत और संस्कार से समाज के लिए उदाहरण बनें। उन्होंने आगे कहा सच्ची सफलता वही है, जो दूसरों को प्रेरित करे और समाज को आगे बढ़ाने में सहायक बने। छात्रों को चाहिए कि वे अपनी उपलब्धियों को केवल व्यक्तिगत स्तर पर सीमित न रखें, बल्कि दूसरों के लिए भी ज्ञान का स्रोत बनें। शिक्षक व अभिभावक समाज की नींव हैं, और जब इनका मार्गदर्शन छात्रों को मिलता है, तो असंभव भी संभव हो जाता है।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व राज्यमंत्री/पूर्व दिबियापुर विधायक व जिलाधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में राज्य/जनपद के टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने वाले हाईस्कूल के 09 एवं इन्टरमीडिएट के 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को 21 हजार का चैक, टेबलेट, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। साथ ही प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जनपद की एक छात्रा को लखनऊ में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गंगा सिंह राजपूत, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार, प्रिंसिपल राजकीय हाईस्कूल कमलेश पाण्डेय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ पायल जैन, जिला समन्वयक माध्यमिक शिक्षा दीपक दुबे, एसआरजी सुनील दत्त राजपूत, प्रशान्त अवस्थी प्रखर सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply