
श्रमिक बन्धुओं को “अंग वस्त्र , शीतल शर्बत एवं आम” वितरण के साथ जन्म दिन की खुशियां बांटना सराहनीय एवं अनुकरणीय_श्रीमती ज्योति गुप्ता- अध्यक्ष नगर पालिका परिषद इटावा

इटावा।जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन की अन्तर्राष्ट्रीय विशेष समिति सदस्य श्रीमती ऊषा यादव ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में शास्त्री चौराहा पर श्रीमती ज्योति गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एवं श्री दीपक सक्सेना प्रधानाचार्य जी जी आई सी इटावा के साथ साथ समस्त जायण्ट्स परिवार की गरिमा मय उपस्थित में श्रमिक बन्धुओं का तिलक वन्दन से स्वागत के साथ अंग वस्त्र एवं शीतल शर्बत एवं मौसमी फल आम वितरण कर खुशियां बांटी, सभी ने श्रीमती ऊषा यादव को जन्मदिन पर कोटि-कोटि हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं।
मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद इटावा ने श्रीमती ऊषा यादव के जन्मदिन मनाने के नायाब तरीके को सराहनीय एवं अनुकरणीय बताते हुए उनको जन्म दिन पर कोटि-कोटि हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं।
अति विशिष्ट अतिथि श्री दीपक सक्सेना प्रधानाचार्य जी जी आई सी इटावा ने श्रीमती ऊषा यादव को जन्मदिन पर मुबारकबाद देते हुए कहा, कि जरूरत मन्द श्रमिक बन्धुओं को भीषण गर्मी में अंग वस्त्र शीतल शर्बत एवं मौसमी फल आम भेंट करना श्रेष्ठतम पुण्य कर्म है।
कार्यक्रम संयोजक डॉ शिवराज सिंह यादव सदस्य केन्द्रीय समिति जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन ने बताया कि आयोजन में श्रीमती केशवती गोयल निदेशक, विमल कुमार सिंह चीफ़ फेडरेशन कोआर्डिनेटर, योगेन्द्र यादव पूर्व अध्यक्ष,राम सजीवन सिंह पूर्व फेडरेशन सैक्रेटरी, श्रीमती कृष्णा चौधरी पूर्व अध्यक्ष, श्रीमती नीतू पुरवार यूनिट निदेशक, विश्व विजय त्रिवेदी अध्यक्ष दतावली एवं श्रीमती सोनिया गुप्ता अध्यक्ष शाइनिंग स्टार, डॉ उमेश यादव प्रधानाचार्य का विशेष सहयोग रहा।
संयोजक डॉ शिवराज सिंह यादव ने मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि एवं इटावा नगर के समस्त जायण्ट्स पदाधिकारी विमल कुमार सिंह , योगेन्द्र यादव , ललित सक्सैना ,दीप सिंह यादव, श्रीमती सुषमा यादव,श्रीमती नीतू पुरवार ,श्रमा दीक्षित, श्रीमती पूनम पांडे सभासद, शम्शुद्दीन शम्स,, संजय अग्रवाल, राम सजीवन सिंह, राजेश यादव, रीना यादव, कृपा शंकर यादव, मनीष सहाय, सुश्री नमिता तिवारी, हरिओम कश्यप, श्रीमती कृष्णा शर्मा, कुसुम गुप्ता, यासीन अन्सारी, विश्व विजय त्रिवेदी, बीरेंद्र सिंह कुशवाहा, श्रीमती अनीता यादव,श्रीमती सोनिया गुप्ता सुभाष चन्द्र यादव, बृजेश यादव, तिलक सिंह कुशवाहा, विशुन सिंह कुशवाहा, श्रीमती मीनाक्षी सक्सेना , श्रीमती कृष्णा चौधरी , योगेन्द्र यादव, हरिओम कश्यप, सुरेन्द्र बावू सविता, के पी सिंह शाक्य, श्रीमती केशवती गोयल, श्रीमती रूपाली मेहरोत्रा, , ध्रुव कुमार गुप्ता,,आदि जायण्ट्स परिवार के सदस्यों एवं समस्त लाभान्वित गरीब मजदूरों का हार्दिक धन्यवाद किया ।
Leave a Reply