
समर कैंप में योग, मूर्तिकला, पेपर क्राफ्ट एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजन सराहनीय एवं अनुकरणीय-डॉ आनंद कुमार
इटावा।पी एम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज इटावा में सन्चालित हो रहे समर कैंप में तृतीय दिवस पर आज इटावा जनपद में मूर्तिकला एवं चित्रकला विशेषज्ञ डॉ आनन्द कुमार ने मिट्टी से विविध प्रकार की मूर्ति निर्माण सिखाया, छात्राओं ने चित्रकला एवं पेपर क्राफ्ट से उत्साह पूर्वक सैल्फी प्वाइंट बनाया।
श्रीमती ऊषा यादव ने योग प्राणायाम का अभ्यास कराया। श्रीमती निधि द्विवेदी एवं श्रीमती रंजना यादव ने छात्राओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता आयोजन कराया । तत्पश्चात छात्राओं को स्वल्पाहार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर कालेज में पधारे
माननीय जिला विद्यालय निरीक्षक श्री मनोज कुमार ने समर कैंप में योग प्राणायाम, मूर्ति कला चित्रकला प्रतियोगिता ,पेपर क्राफ्ट एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजन छात्राओं के व्यक्तित्व निर्माण हेतु सराहनीय एवं अनुकरणीय बताया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अन्जू श्री ने माननीय जिला विद्यालय निरीक्षक श्री मनोज कुमार जी , बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार जी,जी आईं सी प्रधानाचार्य श्री दीपक सक्सेना जी, मूर्ति कला विशेषज्ञ डॉ आनन्द कुमार जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply