
पण्डोखर धाम महोत्सव में श्रीराम महायज्ञ के साथ ही प्रतिदिन हो रहे हैं कथा प्रवचन और मनोरंजक कार्यक्रम
पण्डोखर (भांडेर मध्यप्रदेश )- पण्डोखर धाम पीठाधीश्वर श्री गुरुशरण जी महाराज के सान्निध्य में संपन्न हुई भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ ही ग्राम पण्डोखर में 29 वाँ पण्डोखर धाम महोत्सव धूम धाम के साथ प्रारंभ हो चुका है। श्री गुरुशरण जी महाराज ने हजारों श्रद्धालु भक्तों के साथ शनिवार को गोधूलि बेला में पुष्पावती के तट पर पहुंचकर सबसे पहले स्नान किया , सपत्नीक शिष्यों और भक्तों के साथ पूजन किया। उन्होंने पुष्पावती तट पर ही श्रीमद् भागवत कथा प्रवक्ता आचार्य महामंडलेश्वर श्री सच्चिदानंद बालप्रभु जी महाराज को कानमंत्र प्रदान कर दीक्षित किया और पुष्पावती की सामूहिक महाआरती पश्चात जल कलश भरे।
पण्डोखर धाम ट्रस्ट के सचिव मुकेश कुमार गुप्ता (सागर) ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पुष्पावती नदी से प्रारंभ हुई जल कलश यात्रा में बैण्ड बाजों , लेजम अखाड़ों , डमरू ताशे की गूंज और आकर्षक झांकियों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर नगर परिक्रमा कर यज्ञशाला पहुंची। कलश यात्रा में बुन्देलखण्ड के प्रसिद्ध छत्रसाल अखाड़े के लेजम लाठी का प्रदर्शन , डमरू दल के नृत्य प्रदर्शन और श्रीरामलला सहित राम दरबार और भोले शंकर की जीवंत झांकियाँ क्षेत्रवासियों और धाम में आए हजारों श्रद्धालु भक्तों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र थे। पण्डोखर सरकार धाम पीठाधीश्वर श्री गुरुशरण जी महाराज अखाड़े और डमरू दल के प्रदर्शन से इतने अभिभूत हुए कि स्वयं उनके साथ नृत्य करने लगे और दल के कार्यकर्ताओं को शाबाशी दी। शोभायात्रा का मार्ग में ग्रामवासियों ने जगह जगह फूल बरसाकर , ठंडा पानी और शरबत पिलाकर स्वागत किया।
रात्रि में पण्डोखर धाम महोत्सव के मुख्य मंच पर देव जादूगर ने अपनी जादुई कला का प्रदर्शन किया जिसे देखकर दर्शक वाह वाह कर उठे। मुख्य मंच से ही रिंकी तिवारी कानपुर और रणजीत राज प्रयागराज के बीच जवाबी कीर्तन का मुकाबला हुआ जिसे सुनकर उपस्थित श्रोताओं ने तालियां बजाकर प्रोत्साहित किया। 13 अप्रैल को शाम 5 बजे से प्राचीन मलखंब कला का प्रदर्शन राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के द्वारा किया गया। मलखंभ कला का प्रदर्शन करने वालों में आरव शर्मा , अरनव शर्मा , गुरतेज सिंह , मयंक सेन , महक सेन, पायल सेन , राहुल पाल , सागर सिंह , तरुण कुशवाहा , उत्कर्ष पांडे , युवराज राव एवं भरत सिंह शामिल थे। रात्रि में उदित राज ग्रुप के द्वारा लोकगीतों की प्रस्तुति की गई। सोमवार 14 अप्रैल को जित्तू खरे और बादल ग्रुप द्वारा बुन्देली लोकगीतों व राई नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम होगा। पण्डोखर धाम महोत्सव को सफल बनाने की अपील सोनू शर्मा , बिंदु शर्मा , विपिन बिरथरे , अजेंद्र गौर, राजू खरे, पंकज त्रिपाठी, शिवम तिवारी आदि ने की है।



Leave a Reply