
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद में प्रतियोगी परीक्षाओं में कोचिंग हेतु निःशुल्क प्रवेश हेतु करें आवेदन

औरैया 09 अप्रैल ।जिला समाज कल्याण अधिकारी इन्द्रा सिंह ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद में प्रतियोगी परीक्षाओं यू०पी०एस०सी०/ यू०पी०पी०एस०सी० (सिविल सर्विसेज), नीट तथा एकदिवसीय परीक्षा जैसे यू०पी०एस०एस०एस०सी०, एस०एस०सी०, यू०पी०पी० इत्यादि के संचालन हेतु निःशुल्क कोचिंग के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नवीन अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। जिस हेतु निम्न समय सारिणी के अनुसार ऑफलाइन आवेदन फॉर्म कोचिंग केन्द्र तिलक महाविद्यालय, औरैया में किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक प्राप्त एवं जमा कर सकते है अथवा अभ्युदय पोर्टल www . abhyuday.one के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते है। आवेदन पत्र प्राप्त करने, जमा करने एवं प्रवेश परीक्षा का विवरण निम्न प्रकार है- आवेदन प्राप्त व जमा करने की तिथि 10.04.2025 से 10.05.2025, प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 01.06.2025 से 07.06.2025 के मध्य, प्रवेश परीक्षा परिणाम, काउंसलिंग तथा मेरिट के आधार पर छात्रों के रजिस्ट्रेशन पूर्ण करने की तिथि 07.06.2025 से 20.06.2025 तक, कोचिंग सत्र का संचालन 01.07.2024 से कर दिया जायेगा एवं प्रवेश परीक्षा हेतु योग्यता सिविल सेवा/ पी०सी०एस० / यू०पी०एस०एस०एस०सी० के लिए स्नातक अन्तिम वर्ष अथवा स्नातक उत्तीर्ण छात्र/छात्रायें अन्य शैक्षिक अर्हतायें भी सम्बन्धित प्रतियोगी परीक्षा के अनुरूप होगी। एन०डी०ए०/ सी०डी०एस०/बैंकिंग/एस०एस०सी०/रेलवे / यू०पी० पुलिस एवं अन्य एकदिवसीय परीक्षायें के लिए सम्मुख लिखित परीक्षाओं की शैक्षिक अर्हतायें भी सम्बन्धित प्रतियोगी परीक्षा के अनुरूप होगी। नीट एवं जे०ई०ई० के लिए कक्षा 11 व 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थी पात्र होगे। प्रवेश परीक्षा परिणाम के बाद किसी कोर्स हेतु सफल अभ्यर्थियों की संख्या न्यूनतम 35 से कम होती है तो इस स्थिति में कोर्स का संचालन नहीं किया जायेगा। प्रशिक्षण केन्द्र पर उक्त किसी भी कोर्स के संचालन के लिए न्यूनतम दैनिक छात्र संख्या उपस्थिति 25 होना अनिवार्य है। जनपद के इच्छुक अभ्यर्थी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत संचालित निःशुल्क ऑफलाइन कोचिग कक्षाओं में पंजीकरण के लिए अपना ऑफलाइन आवेदन फार्म उपरवर्णित तिथियों में तिलक महाविद्यालय परिसर में अवस्थित मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग केन्द्र से प्राप्त एवं जमा कर सकते है। योजनान्तर्गत विस्तृत जानकारी तिलक महाविद्यालय औरैया में कोर्स कोर्डिनेटर से मो०- 9654777991 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
Leave a Reply