
Written by Vipin MittalJune 13, 2025
विनम्र श्रद्धांजलि _श्री गुरुशरण जी महाराज ( श्री पण्डोखर सरकार)
Breaking news Article

पण्डोखर/दतिया – एयर इंडिया हादसे में हताहत हुए यात्रियों के प्रति पण्डोखर धाम पीठाधीश्वर श्री गुरुशरण जी महाराज ने संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्म शान्ति के लिए प्रार्थना की है। पण्डोखर धाम ट्रस्ट के संस्थापक व सचिव मुकेश कुमार गुप्ता (सागर) ने उक्त जानकारी देते हुए बतलाया कि पण्डोखर धाम पीठाधीश्वर त्रिकालदर्शी गृहस्थ संत श्री गुरुशरण जी महाराज ने बाहर प्रवास से रात्रि में लौटने के पश्चात गुरुवार को हुई इस हृदयविदारक दुर्घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सभी दिवंगत यात्री परमात्मा के ही अंश थे वह परमात्मा उन्हें सदगति , शांति और अपनी चरण शरण प्रदान करें।
Leave a Reply