
जिलाधिकारी ने बाढ़ से निपटने के लिए विभागावार कार्य योजना बनाये जाने के निर्देश सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये

औरैया 07 जुलाई 2025- जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में बाढ़ बचाव/राहत कार्य हेतु पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में बाढ़ के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में संभावित बाढ़ से पूर्व की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी, साथ ही बाढ़ चौकियों, आश्रय स्थलों, बाढ़ के दौरान फैलने वाली संक्रामक बीमारियों आदि के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
जिलाधिकारी ने बाढ़ से निपटने के लिए विभागावार कार्य योजना बनाये जाने के निर्देश सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को बाढ़ के दौरान किसी भी संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक और जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए । यमुना के किनारे स्थित ग्रामों में जहॉ बाढ़ आने का खतरा बना रहता है वहॉ पर लोगो को जागरूक करने के साथ ही नावो व नाविको एवं गोताखोरो को नामित करने के निर्देश संबंधितों को दिए। जिलाधिकारी ने तहसील औरैया, अजीतमल के एसडीएम को अपने-अपने तहसीलों में बाढ़ से बचाव के दृष्टिगत किए जा रहे प्रबंधों एवं आवश्यक व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए । उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बाढ़ के दौरान सभी विद्यालयों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि बाढ़ संभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से किसी भी संभावित समस्या के बारे में पहले से ही जानकारी प्राप्त कर इसका निस्तारण सुनिश्चित करा लिया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बाढ़ चौकी व शेल्टर होम बनाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुओं के टीकाकरण, उनके लिए भूसे की उपलब्धता, आवश्यक दवाओं की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी संबंधितों को बाढ़ के उपरांत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की फसलों का सर्वे एवं खसरा पडताल कराने के निर्देश दिए
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक अलोक मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर अजय आनंद वर्मा,उप जिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनकिया, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल निखिल राजपूत,अधिशाषी अभियंता सिचाई ,आपदा विशेषज्ञ सहित सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें ।
Leave a Reply