
समाजसेवी कैलाश चंद्र गोधन की पुण्य तिथि पर वितरित लिया शरबत “वृद्धा आश्रम में गरीबो को वस्त्र भेंट किये


औरैया l शहर के प्रमुख समाजसेवी कैलाश चंद्र गुप्ता गोधन की पुण्य तिथि पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुक्रवार को नगर पालिका परिषद के सामने हजारों राहगीरों को शरबत वितरण किया गया जिसका शुभारम्भ नगर पालिका के अध्य्क्ष अनूप गुप्ता ने किया उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जो समाज के लिए त्याग करते है उनको हमेशा याद किया जाता है l शरबत वितरण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता भारत विकास परिषद के अध्य्क्ष गोपालजी वर्मा सचिव देवमुनी पोरवाल डॉ रमेश शुक्ला अशोक त्रिपाठी दिनेश मिश्रा अंकित गहाई आनन्द नाथ गुप्ता राजीव कुमार विवेक कुमार कुल्लन नेता सभासद के अलावा दीपा पोरवाल.पूनम पोरवाल.नैना. विक्रांत विकास आर्यन.आरचीस सभासद गण समेत भारी संख्या में लोग शामिल रहे l इससे पहले सरकारी अस्पताल में समाजसेवी गोधन के परिजनों ने मरीजों को फल वितरित किये तथा आनेपुर स्थित वृद्धाआश्रम में वुजुर्गो को वस्त्र व फल भेंट किये l
Leave a Reply