
सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने तथा यूपी के उपयोगी 8 वर्ष पर आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का सभापति सलिल बिश्नोई ने किया उद्घाटन


विभिन्न जनहितकारी लाभपरक योजनाओं के 78 पात्र लाभार्थियों को चेक व प्रमाण पत्र कराए उपलब्ध।
महिला सशक्तिकरण की थीम पर आयोजित कार्यक्रम में 21 बेटियों का जन्मोत्सव मनाया तथा गर्भवती माताओं की गोद भराई एवं नवजात बेटियों को कराया अन्नप्राशन।
योजनाओं का लाभ लेने के लिए स्थापित स्थलों का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त करके योजनाओं के लाभ के लिए करें आवेदन।
औरैया 26 मार्च। ककोर स्थित तिरंगा मैदान में आयोजित उत्तर प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में द्वितीय दिवस पर तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ माननीय सभापति विकास प्राधिकरणों, आवास विकास परिषद जिला पंचायतों एवं नगर निगमों में व्याप्त अनियमितताओं पर अंकुश लगाने/जांच किए जाने समिति, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा श्री सलिल बिश्नोई ने गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर श्री बिश्नोई ने प्रदेश/ देश की भाजपा सरकार द्वारा जनहितकारी लाभपरक संचालित योजनाओं के संबंध में अवगत कराते हुए कहा कि योजना का अधिकाधिक निचले /ग्रामीण स्तर तक प्रचार प्रसार किया जाए जिससे जरूरतमंद पात्र उसकी जानकारी प्राप्त करके लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने उपस्थित जनों से कहा कि आप सभी लोग कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं यहां पर सरकार की योजनाओं से संबंधित लगाए गए स्टॉलों को देखें और वहां से योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें और यदि आपकी पात्रता के अनुरूप जो योजना हो उसके लिए आवेदन आदि की पूर्ण जानकारी प्राप्त करें और आवेदन करते हुए उसका लाभ प्राप्त करके अपने जीवन स्तर को ऊपर उठाएं। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग के लिए योजनाएं संचालित कर रही है जिससे कोई भी पात्र वंचित न रहने पाये। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में लाभ की धनराशि लाभार्थी तक पहुंचते पहुंचते 15% तक रह जाती थी आज माननीय प्रधानमंत्री जी की दूर दृष्टता का परिणाम है कि योजना के लाभ में पारदर्शिता सुनिश्चित हो रही है जिसके लिए उन्होंने सर्वप्रथम सभी के जन धन बैंक खाता खुलवाए थे जिसमें सरकार द्वारा योजना के लाभ की धनराशि प्रेषित की जाती है और किसी प्रकार की कोई बिचौलिया के द्वारा गड़बड़ी नहीं होती है और उसे योजना का शत-प्रतिशत लाभ प्राप्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस व्यवस्था मजबूत की और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए अनेक अनेक लाभपरक योजनाएं संचालित की जिसका लाभ प्राप्त करके माताएं बहने अपने जीवन स्तर को ऊपर उठाने में सफल हो रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण/शहरी, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निराश्रित महिला वृद्धावस्था दिव्यांगजन पेंशन योजना, दिव्यांगजन भरण पोषण अनुदान योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, एक जनपद एक उत्पाद योजना, पूर्व दशम अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना, पीएम कुसुम योजना आदि योजनाओं के संबंध में अवगत कराया।
भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कठेरिया ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश की राह पर चल पड़ा है और लगातार हर क्षेत्र में प्रगति के आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजना का लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है और ऐसी मंशा से सरकार योजना प्रारंभ करके समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभान्वित कराना चाहती है यही आज सुनिश्चित हो रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने कहा कि सरकार आप सभी के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है जिससे बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक पात्रों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जो ऋण दिया जा रहा है वह भी बिना ब्याज एवं बहुत कम ब्याज पर उपलब्ध कराया जा रहा है
सदर विधायक श्रीमती गुड़िया कठेरिया ने कहा कि सरकार बेटियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है और उनके जन्म से ही लाभ प्राप्त होने जैसी योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि बेटियां आज किसी भी मायने में लड़कों से पीछे नहीं है और वह हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बेहतर ढंग से दर्ज कर रही हैं। उन्होंने आमजन से कहा कि अब बेटे और बेटियों में कोई भेदभाव नहीं रहा है इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है कि बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने यह भी कहा कि बेटियों से दो परिवारों की बढ़ोतरी होती है इसलिए उन्हें किसी भी तरह से आगे बढ़ने से न रोकें।
उक्त के पूर्व सभापति श्री बिश्नोई ने विभिन्न विभागों के उत्पादों के लगाये गए स्टालों का निरीक्षण करते हुए सराहा और कहा कि आगे बढ़ने के लिए और भी अच्छा करें। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की थीम पर आयोजित कार्यक्रम में 21 बेटियों का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया तथा गर्भवती माताओं की गोद भराई एवं नवजात बेटियों को अन्नप्राशन भी कराया। श्री बिश्नोई ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के प्रचार-प्रसार हेतु वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा दिव्यांगजन महिलाओं को ट्राई साइकिल भी वितरित की।
कार्यक्रम के दौरान सभापति श्री बिश्नोई ने व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, एनआरएलएम के अंतर्गत समूह की महिलाओं को डेमो चेक, अटल आवासीय विद्यालय योजना के बेटियों को प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड -19 के अंतर्गत बेटियों को लैपटॉप वितरण, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की बेटियों को प्रमाण पत्र, पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रमाण पत्र, जल जीवन मिशन के अंतर्गत महिलाओं को प्रमाण पत्र एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराये गये।
इस दौरान प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक पार्टियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। दिनांक 27 मार्च 2025 को अंत्योदय से सर्वोदय, सुरक्षित उद्यमी एवं समृद्धि व्यापार की थीम पर माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 144 युगलों का विवाह कार्यक्रम एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी /परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, पूर्व भाजपा प्रत्याशी बिधूना रिया शाक्य ,जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी सहित 200 आशा बहुएं,100 आंगनबाड़ी कार्यकत्री, 200 महिला शिक्षिका ,100 स्वच्छ भारत मिशन की महिलाएं, 50 उज्ज्वला योजना की महिलाएं, 20 आयुष्मान भारत योजना की महिलाएं, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, आमजन एवं बड़ी संख्या में महिलाएं आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply