
स्वास्थ्य सेवाओं को बनाया जाए और अधिक बेहतर जिससे हर जरूरतमंद को मिल सके लाभ


जनहित के कार्यों को विभागीय अधिकारी समयबद्ध रूप से गुणवत्ता के साथ करायें पूर्ण।
शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी लाभपरक योजनाओं का पात्रों को चिन्हित कर दिया जाए लाभ।
नवीन/पुनर्निर्माण/ योजनाओं के शुभारंभ/ उद्घाटन का कार्य मा0 जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर कराया जाए।
जनहितकारी लाभपरक संचालित योजनाओं द्वारा किए जाने वाले कार्यों /कार्यक्रमों से संबंधित सूचना से मा0 जनप्रतिनिधियों को करायें अवगत।
विभागीय अधिकारी शासन द्वारा लक्ष्यहित कार्यों/ योजनाओं से लाभान्वित होने वाले/ कराए जाने वाले कार्यों की सूची जनप्रतिनिधियों को करायें उपलब्ध।
सदन में मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा आमजन हेतु सुविधापरक कार्यों को करायें प्राथमिकता के साथ।
औरैया 28 अप्रैल 2025- राज्यसभा सांसद श्रीमती गीता शाक्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की आयोजित बैठक में शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गयी। सदन में अध्यक्ष महोदया, सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे (सपा) सदर विधायका श्रीमती गुड़िया कठेरिया, दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव, श्रीमती रेखा वर्मा बिधूना विधायका, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता नगर पंचायत दिबियापुर अध्यक्ष राघव मिश्रा, जिला प्रभारी भाजपा आनंद सिंह सहित जनपद के ब्लॉक प्रमुख द्वारा जनपद में संचालित योजनाओं पर किया जा रहा कार्य तथा लाभपरक योजना से लाभान्वित होने वाले पात्रों आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण, कौशल विकास योजना अंतर्गत संचालित परीक्षण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना *ग्रामीण ),सांसद ग्रामीण आदर्श योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पशुपालन विभाग, बाल सुरक्षा एवं संरक्षण, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मध्यान भोजन, खाद एवं रसद विभाग, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, श्रम विभाग से संबंधित योजना, खनन विभाग से संबंधित योजनाओं में किए गए/ कराए गए कार्यों की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने-अपने विभाग से संबंधित लाभान्वित किए जाने वाले पात्रों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराए जिससे उनका सत्यापन भी हो सके और यदि कोई पात्र योजना के लाभ से वंचित है तो उसे भी लाभ दिलाया जा सके। मा0 अध्यक्ष महोदया ने कहा कि जनकल्याणकारी लाभपरक योजनाओं में किसी भी प्रकार से किसी के द्वारा अनियमितता/ भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत प्राप्त होगी तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में मा0 सांसद महोदया ने निर्देशित किया है कि शासन द्वारा प्राप्त योजना से संबंधित धनराशि निर्धारित कार्य पर ही व्यय की जाए इसका सतत निरीक्षण किया जाए। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि जिला पंचायत द्वारा समय-समय पर आयोजित हुई बैठकों में लिए गए निर्णय तथा विकास कार्यों हेतु कराए गए टेंडर आदि की पूरी प्रक्रिया सहित तिथिवार सूची उपलब्ध करायें। बैठक में मा0 विधायक दिबियापुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जलापूर्ति हेतु डाली गई पाइपलाइन के बाद खोदी गई सड़क/ खड़ंजा को पूर्णतया सही न किए जाने का तथा बुंदेलखंड एक्सप्रेस के निर्माण के समय भारी-भारी डम्फरों के संचालन से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के पुनर्निर्माण न कराए जाने का मुद्दा मुख्य रूप से उठाया गया। जिस पर मा0 अध्यक्ष महोदया ने अधिशाषी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि ऐसे ग्रामों की सूची जहां पाइपलाइन डालने के बाद जहां सड़के ठीक कराई गई और पेयजलापूर्ति पूर्ण रूप से सुनिश्चित हो रही है की सूची उपलब्ध करायें और अवशेष कार्य तत्काल पूर्ण करें। लोक निर्माण विभाग आवश्यक कार्यवाही करते/ कराते हुए डम्फरों के संचालन से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को पुन: सही करायें नेडा विभाग द्वारा स्थापित कराई गई लाइटों में जो खराब हो चुकी है उन्हें ठीक कराए जाने के निर्देश दिए। सांसद आदर्श ग्रामीण कराए जाने वाले कार्यों की जानकारी मा0 जनप्रतिनिधियों को दी जाए और जिला पंचायत राज अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि गांव में कराए गए कार्यों से ऐसा दृष्टिगत हो कि गांव सांसद द्वारा गोद लिया गया है। उन्होंने कहा कि चिन्हित ग्रामों में मानक के अनुरूप पंचायत भवनों का निर्माण किया जाए तथा ग्रामों में साफ- सफाई भी सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव (सेक्रेटरी) एक स्थान पर काफी समय से तैनात होने के कारण अपनी मनमानी करने लगते हैं जिससे भ्रष्टाचार की बू आने लगती है ऐसी स्थिति में अधिक समय से तैनात कर्मचारियों को स्थानांतरित किया जाए। इसी प्रकार शहर में तैनाद विद्युत विभाग के एसडीओ विद्युत को भी हटाए जाने के निर्देश दिए। मा0 अध्यक्ष नगर पंचायत दिबियापुर राघव मिश्रा ने दिबियापुर रेलवे स्टेशन पर और अधिक ट्रेनों के ठहराव तथा लाइन क्रॉस करने के लिए फ्लाईओवर ब्रिज /रैम्प बनवाए जाने को कहा। हॉट मिक्स मशीन से सोनासी से फूलपुर तक बनने वाले सड़क को मैन्युअल बनाया गया है जो गंभीर मामला है जिस पर संबंधित जूनियर इंजीनियर के विरुद्ध कार्यवाही करने को कहा गया। सदन में बिधूना से आवागमन के लिए रोडवेज बसों की संख्या कम होने के कारण आमजन की परेशानी को दृष्टि कर रखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई जाने का भी आग्रह किया गया। सदन में कहा गया कि कतिपय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा उनके पास पहुंचने वाले मरीजों के साथ बाहर से दवा लाने, उनको अच्छे से अटैंड न करना तथा अनावश्यक रूप से जांच आदि करने के लिए परेशान किया जाता है जो मानवीय दृष्टिकोण से खराब है इसमें सुधार हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह इस संबंध में समय-समय पर निरीक्षण करें और जहां भी इस प्रकार की शिकायत दृष्टिगत हो वहां से संबंधित अधिकारियों/ कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायें।
बैठक में परिवहन विभाग/ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की कार्य शैली पर असंतोष व्यक्त किया गया और कहा गया कि प्राय: देखने में आता है कि ट्रैक्टर ट्राली तथा कृषि कार्य हेतु उपयोग में आने वाले यंत्रों के संलग्न ट्रैक्टरों पर यातायात नियमों का उल्लंघन दिखाकर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाता है जिससे किसानों पर अनावश्यक बोझ पड़ता है और वह अपनी आमदनी में बढ़ोत्तरी नहीं कर पाते हैं वहीं दूसरी ओर अवैध खनन वाले डम्फरों पर मिली भगत होने के कारण नियमानुसार कार्यवाही न करने का आरोप लगाया गया। जिस पर मा0 अध्यक्ष महोदया ने कहा कि यदि ऐसा है तो स्थिति गंभीर है इसकी जांच की जाए और नियमानुसार कार्यवाही हो। उन्होंने यह भी कहा कि कृषकों के साथ मानवीय दृष्टिकोण भी अपनाया जाए जिससे वह अनावश्यक रूप से परेशान न हो। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी से कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्राप्त की और कहा कि जनपद के कृषकों को पंथनगर जैसे स्थानों पर भ्रमण कराया जाए जिससे कृषि तकनीकी को जाने और अपने कृषि पर उनका उपयोग कर अधिक फसलोंउत्पादन करते हुए आय में वृद्धि कर सकें। उन्होंने कहा कि कृषकों को कृषि संबंधी योजनाओं का आधिकाधिक लाभ दिया जाए।
बैठक के अंत में जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने उपस्थित मा0 जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि सदन/ बैठक में दिए गए निर्देशों/ सुझावों पर कार्य करते हुए अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा और आगामी बैठक तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।
बैठक में सांसद इटावा जितेंद्र सिंह दोहरे, विधायक दिबियापुर प्रदीप यादव, विधायका सदर श्रीमती गुड़िया कठेरिया, विधायका बिधूना श्रीमती रेखा वर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0 रा0 महेंद्र पाल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य, वनाधिकारी राकेश कुमार,सदस्य विधान परिषद प्रांशु दत्त द्विवेदी, राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि अनुराग शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडे, ब्लॉक प्रमुख अछल्दा शरद राना, ब्लॉक प्रमुख बिधूना आदर्श ठाकुर, ब्लॉक प्रमुख भाग्यनगर श्रीमती रेशमा दोहरे, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अनूप गुप्ता, अध्यक्ष नगर पंचायत फफूंद अनवर कुरैशी, अध्यक्ष नगर पंचायत दिबियापुर राघव मिश्रा, अध्यक्ष नगर पंचायत अटसू श्रीमती इंदु गुप्ता, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह सहित जनपद स्तरीय संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply