औरैया 23 अगस्त। नगर पालिका इन्टर कॉलेज औरैया में कला उत्सव 2024 जनपद स्तरीय दस कलाओं/ विधाओं की प्रतियोगिता आयोजित हुई । जिसमे विभिन्न कॉलेजों के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी। निर्णायक भूमिका में वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती पूनम पोरवाल, श्रीमती अनीता रानी,श्रीमती कल्पना अवस्थी, श्रीमती कविता रानी, श्री रामनरेश पाल , डा शशिशेखर मिश्रा, श्रीमती माधुरी त्रिपाठी ने विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बृजेश कुमार गुप्ता (जिला विद्यालय निरीक्षक )औरैया का नोडल डा सरला सिंह द्वारा सम्मान तथा स्वागत किया गया।
उक्त में कार्यक्रम में श्रीमती प्रियंका मिश्रा, शुभिका, प्रियंका पाठक, शिल्पी गुप्ता, श्री बी एन पांडेय, श्री शिवपाल सिंह,श्री दिलीप आर्य ने भी सहयोग किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार मिश्रा ने पूर्ण व्यवस्था प्रदान की। इस अवसर पर राजकीय कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री कमलेश पांडेय, श्री प्रमोद कुमार मिश्रा उपस्थित रहे तथा प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया। मुख्य अतिथि आदरणीय जिला विद्यालय निरीक्षक औरैया श्री बृजेश कुमार गुप्ता जी ने सभी प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश तथा शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती पूनम पोरवाल ने किया एवम छात्र छात्राओं को आगामी प्रतियोगिता में सफल होने की शुभकामनाएं भी दी।सभी कलाओं में प्रथम, द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।डा सरला सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *