न्यू दिल्ली 2 सितंबर।जय वैश्य समाज का द्वितीय राष्ट्रीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह सनातन धर्मसभा मन्दिर तिलक नगर नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता जी एवं विशिष्ट अतिथि बृजेन्द्र गुप्ता (गुड्डू दादा क्ष) औरैया एवं मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री मैथिलीशरण गुप्ता रहे। एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भर्थना नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री मनोज पोरवाल ने की। सभी अतिथियों ने समाज की एकता पर प्रकाश डाला एवं वैश्य समाज को रोटी वैटी का रिश्ता जोड़ने की सलाह दी। सम्मेलन में नैपाल देश के पदाधिकारियों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों से पधारे 5/6 सैकडा़ पदाधिकारियों ने सहभागिता की। सभी पदाधिकारियों को सम्मान पत्र, शील्ड दैकर व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राजीव कुमार पोरवाल ( दिल्ली) एवं संजीव गुप्ता राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, तथा उत्तर प्रदेश के कृष्ण मुरारी गुप्ता औरैया जिला अध्यक्ष विपिन मित्तल ने सभी आये हुए अतिथियों का आभार ब्यक्त किया। जय वैश्य समाज जय भारत