औरैया। जनपद के नगर दिबियापुर में जनपद के अग्रणी समाज सेवी संस्था जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 की यूनिट 4 की यूनिट काउंसिल मीट नगर के एक होटल में आयोजित की गई।
काउंसिल मीट की अध्यक्षता यूनिट निदेशक अपर्णा सिंह ने की। इस दौरान यूनिट 4 के अंतर्गत आने वाले ग्रुप जायंट्स ग्रुप राइजिंग क्वींस,जायंट्स ग्रुप शाइनिंग स्टार ,जायंट्स ग्रुप गोल्डन पर्ल व जायंट्स ग्रुप कंचौसी कानपुर देहात के अध्यक्षों ने अपनी अपनी प्रगति रिपोर्ट पढ़कर सुनाई।
यूनिट कांफ्रेंस में उपस्थित मुख्य अतिथि जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 के वाइस प्रेसिडेंट विपिन मित्तल ने बोलते हुए कहा कि यूनिट निदेशक अपर्णा सिंह के निर्देशन में जायंट्स ग्रुप के यूनिट 4 के सभी ग्रुप बहुत ही सराहनीय सेवा कार्य कर रहे है इनकी जितनी तारीफ की जाय कम है। उन्होंने बताया कि जायंट्स ग्रुप के औरैया जनपद में 10 ग्रुप समाज सेवा के कार्य कर रहे हैं सभी ग्रुपों के कार्य सराहनीय है।
यूनिट काउंसिल मीट में फेडरेशन आफीसर ऋतु चंदेरिया, अध्यक्ष सपना गुप्ता, अजय गुप्ता लकी, अजय गुप्ता, प्रवीण राजपूत, सीमा पाल , किमी पोरवाल, मोनिका गुप्ता ,सीमा पाल,संजीव पोरवाल ,श्याम वर्मा सहित ग्रुप के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
काउंसिल मीट समारोह के अंत में यूनिट निदेशक अपर्णा सिंह व फेडरेशन आफीसर ऋतु चंदेरिया ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया।