■ क्षेत्रीय विपणन अधिकारी लाव दीप सोनी के सरकारी दफ्तर के कैम्पस में शराब की खाली बोतलो के ढेर
★★★उपजिलाधिकारी ने कहा जांच कराकर दोषी को दंडित करेंगे
■वर्तमान समय मे चल रही धान की खरीदफरोख्त की जिम्मेदारी जिस महत्वपूर्ण विभाग के कंधे पर है उसी जिम्मेदार विभाग के कैम्पस में लगी शराब की बोतलों के ढेर ।
■■■औरैया 7 नवम्बर। यूपी के औरैया जनपद में सदर औरैया तहसील में मंडी समिति स्थित क्षेत्रीय विपणन अधिकारी लावदीप सोनी का दफ्तर विभागीय कर्मचारियों की वजह से बदहाली की भेंट चढ़ा हुआ है वर्तमान समय मे चल रही सरकारी धान की खरीद फरोख्त की जिम्मेदारी इसी विभाग की है , लेकिन आज यहाँ आरोप धान खरीद को लेकर नही है बल्कि इस दफ्तर के परिसर में बेतरतीब तरीके से फेंकी हुई शराब की बोतलों के ढेर कूड़े के साथ यहां दिखाई पड़े है । जिससे यह प्रतीत होता है कि यह दफ्तर अधिकारियों व कर्मचारियों की मौज मस्ती का अड्डा भी बना हुआ है।
गौर तलब है कि यू पी में योगी सरकार के समय से पान मसाला व तम्बाकू के सेवन पर कार्यालयों में रोक लगी है इसके बाबजूद उक्त कार्यालय में शराब का सेवन होने का सबूत मिलने पर क्या जिलाधिकारी औरैया दोषी अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे?