औरैया 21 दिसम्बर ।अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बनाए गए परीक्षा केंद्रों जनता इण्टर कॉलेज अजीतमल एवं जिला पंचायत इण्टर कॉलेज मुरादगंज का निरीक्षण कर चल रही तैयारियों को देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश और पेयजल के साथ ही परीक्षार्थियों के बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।