स्वर्गीय डॉक्टर बेनी माधव गुप्त के 91वे जन्म दिवस पर आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव
मुख्य अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता रहे मौजूद
औरैया। शहर के प्रमुख विद्यालयों में श्री गोपाल इंटर कालेज में गुरुवार को छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षाविद स्वर्गीय डॉक्टर बेनी माधव गुप्त का 91वे जन्म दिवस पर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता द्वारा मां सरस्वती जी सहित स्वर्गीय डॉक्टर बेनी माधव गुप्त की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और मेधावी छात्र छात्राओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। फिर छात्र छात्राओ ने कार्यक्रम में सुंदर प्रस्तुतियां देकर सभी अभिभावकों का मन मोह लिया। इस दौरान विद्यालय के छात्रा शुभि भदौरिया को सबसे अच्छे संबोधन पर पालिका अध्यक्ष द्वारा सम्मानित भी किया गया।
इस बीच अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्त, मंत्री श्रीराम , प्रधानाचार्य भरत कुमार गुप्त ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पालिका अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कार्यक्रम में बच्चों को आशीर्वचन दिया वहीं विद्यालय परिवार के साथ हर कदम पर साथ देने का वादा करते हुए कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों का उत्साह वर्धन भी किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री गुप्ता ने कहा कि बच्चों ने बेहद अनूठे अंदाज में सामाजिक चेतना को जागृत करने का कार्य किया है। आवश्यकता इस बात की है कि बच्चों को भारतीय इतिहास एवं महापुरुषों के बारे में विस्तार से बताया जाए, ताकि वे उन महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात कर आगे बढ़ सकें। विद्यालय के छात्राएं बुजुर्गों एवं अपने माता-पिता का सम्मान करें और पढ़ लिखकर विद्यालय के साथ साथ औरैया का भी नाम रोशन करें। मंत्री श्री राम पुरवार ने अपनी संबोधन में शिक्षा विद डॉक्टर बेनी माधव गुप्ता की जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुमुद चंद मिश्रा द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य भरत कुमार गुप्ता,कृष्ण कुमार शुक्ला,अरुण कुमार,शिव कुमार सिंह चौहान,राजेश सक्सैना,बाबूराम अग्निहोत्री,अनूप कुमार गुप्ता, गजेन्द्र पाल सिंह,बलवन्त सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, संजय कुमार तिवारी,
रजनीश कुमार,सतेन्द्र कुमार कुशवाहा, जागेश्वर दयाल,ममता कुशवाह,राहुल अवस्थी,अश्वनी कुमार मिश्रा,विजेता,अजय कुमार मिश्रा, उपासना,राम जी वर्मा, सुषमा अवस्थी, रविन्द्र कुमार शुक्ला,
दिया द्विवेदी,शैलेन्द्र सिह,भास्कर पाठक, जितेन्द्र वर्मा
रिया अग्निहोत्री,आशी शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।