मीटिंग के दौरान सभी संबंधितों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करने हेतु दिए निर्देश।
विभागीय अधिकारी कार्यालय में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर नियमानुसार समयबद्धता से करें निस्तारण।
औरैया 7 जनवरी 2025 – जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने प्रात 10:00 बजे से होने वाली विभागीय अधिकारियों की जूम मीटिंग में अनुपस्थित रहने वाले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, अधिशाषी अभियंता जल निगम नगरीय, खण्ड शिक्षाधिकारी भाग्यनगर का स्पष्टीकरण मांगे जाने हेतु अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेन्द्र पाल सिंह को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन जूम मीटिंग के माध्यम से विभिन्न स्तर से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण एवं कार्यों की प्रगति आदि के सम्बन्ध में समीक्षा की जाती है और संबंधित अधिकारी उपस्थित न होने की दशा में शिकायतों के निस्तारण की सही जानकारी व अन्य कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी नहीं हो पाती है यह बहुत ही आपत्तिजनक है।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधितों को निर्देशित किया कि वह प्रत्येक दशा में प्रतिदिन 10:00 बजे से होने वाली जूम मीटिंग में जुड़ना/ सहभागिता करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।