अखिलेश यादव के जन्मदिन पर पीडीए पौधरोपण अभियान चलाएगी_ सपा
औरैया 30 जून। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की 52वें जन्मदिवस के मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता गांव-गांव पीडीए अभियान चलाकर पौधरोपण करेंगे। एक हफ्ते तक चलने वाले इस प्रदेश व्यापी अभियान (पीडीए) के तहत सपा पीपल, बरगद व नीम जैसे पेड़ लगायेगी जो प्राणरूपी ऑक्सीजन देकर समाज को भ्रष्टाचार के प्रदूषण से मुक्त करेगी। यह बातें आज सपा सुप्रीमों के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पत्रकारों से कहीं। उन्होंने कहा कि वृक्ष जो होते हैं हम उनकी जड़ों को सींचते हैं, जिसके बाद उनमें फल और फूल लगते हैं। इसी तरह हम समाज के मुख्य बिन्दुओं और लोगों के बीच पहुंचकर उनकी परेशानियों का निस्तारण करेंगे। दूसरे चुनावों में सपा की शानदार सफलता के बाद स्पष्ट हो गया है कि जनता ने अब मन बना लिया है कि वह अब जुमलेबाजों की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेगे। साथ ही जिलाध्यक्ष ने बताया कि सपा सुप्रीमों के जन्मदिन सोमवार को प्रातः 11 बजे पार्टी जिला कार्यालय ककोर में मनाया जायेगा। उन्होंने सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की। इस दौरान जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम के अलावा, युवजन सभा के प्रदेश सचिव अनिल तिवारी, बृजेन्द्र गुप्ता उर्फ गुड्डू, मीडिया शोभित यादव उर्फ हीरू, गौरव यादव, पुष्पेन्द्र यादव, विनय यादव समेंत अन्य लोग उपस्थित रहे।