औरैया 24 अक्टूबर 2024 – मिशन समाधान के तहत तहसीलों द्वारा गठित राजस्व व पुलिस की टीमों द्वारा पुराने एवं सरकारी भूमि, खाद के गड्ढे , चकरोड, बंचर भूमि , नाली/कूल, चकमार्ग आदि के सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटवाने तथा ग्रामीणों के आपसी विवादों को नपती कराते हुए नियमानुसार पारदर्शिता के साथ निस्तारण किया गया।
इस दौरान तहसील औरैया क्षेत्र के ग्राम औरैया, सुरान, भरसेन, शहबदिया,इकौरापुर में 15 वर्ष, फतेहपुर करम, मिहौली में 02 वर्ष, टिकौली में 03 वर्ष, कस्बा खानपुर में 02 वर्ष , दौही, सीगनपुर, दहगांव में 02 वर्ष से 05 वर्ष, सौधेमऊ, सेहुद, लहोखर में 02 वर्ष, नियामतपुर में 25 वर्ष, टीकमपुर में 15 वर्ष, गदनपुर में 20 वर्ष, जगजीवनपुर में 20 वर्ष एवं दशहरा में 10 वर्ष पुराने मामलों को मिशन समाधान के अन्तर्गत राजस्व व पुलिस ने चकमार्ग, नाली/कूल, तालाब, खेल का मैदान व बंजर भूमि आदि की पैमाइश कर निशान देही कराते हुए अवैध कब्जा हटवाया गया। इसके साथ-साथ आपसी विवादित मामलों का भी निस्तारण किया गया।
इसी क्रम में तहसील अजीतमल के ग्राम भीखेपुर में 02 वर्ष , पड़रिया में 02 वर्ष से 25 वर्ष, रहमापुर, मिश्रपुर प्रताप सिंह 03 वर्ष , मलगंवा में 06 वर्ष , सडरापुर, धनऊपुर, बेरीधनकर में 05 वर्ष, बरुआई में 02 वर्ष, भदसान में 01 वर्ष, कस्बा जाना में 30 वर्ष, सेगनपुटठा में 04 वर्ष, चपटा में 01 माह, सुरजनपुर, पुर्वा गनेश में 11 वर्ष, ऊचा में 10 वर्ष, जुहीखा मुस्तकिला में 13 वर्ष, रुरुआ में 10 वर्ष एवं इकबाल में 04 वर्ष पुराने मामलों को मिशन समाधान के अन्तर्गत राजस्व एवं पुलिस ने चकरोड , चकमार्ग, तालाब , पट्टा , पानी निकासी व बंजर भूमि आदि को आपसी सहमति के आधार पर पैमाइश कर कब्जा मुक्त कराने के साथ-साथ आपसी भूमि विवादित मामलों का भी निस्तारण किया गया।
इस दौरान तहसीलदार बिधूना द्वारा अवगत कराया गया है कि तहसील बिधूना के विभिन्न ग्रामों में मिशन समाधान के अन्तर्गत राजस्व व पुलिस की टीमों ने आवासीय पट्टों, चकमार्ग, चकरोड, बंजर भूमि , नाली/कूल, बंजर भूमि आदि के 111 मामलों को चिन्हित /पैमाइश कराते हुए कब्जा मुक्त कराने के साथ-साथ आपसी विवादित मामलों का भी निस्तारण किया गया।