रिपोर्ट दीपक अवस्थी
संवाददाता अजीतमल औरैया। अजीतमल तहसील क्षेत्र स्थित मेला ग्राउंड कस्बा अजीतमल में आज उप जिलाधिकारी गरिमा सोनकिया और अध्यक्ष आशा चक ने प्राचीन कार्तिक पूर्णिमा मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया। यह मेला सैकड़ो वर्षो से निरंतर लगता आ रहा है। यह मेला नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल के सहयोग से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। इस मेले में दूर दूर से दुकानदार अपनी दुकानों को लगाने आते हैं और दूर दूर से आए ग्राहकों को नए नए प्रकार के सामान उपलब्ध कराते हैं। यह मेला करीब पन्द्रह दिनो तक लगता है जिसमे करीब पांच लाख रुपए से अधिक का राजस्व मुनाफा नगर पंचायत को प्रति मेले में होता है। इस उद्घाटन के मौके पर ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे, जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर, युवा जिला अध्यक्ष मोनू सेंगर, भाजपा नेता अवधेश भदोरिया, मुकेश दीक्षित, चेयरमैन प्रतिनिधि अखिलेश चक, कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह मय पुलिस फोर्स, समस्त सभासद,नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी आदि लोग मौजूद रहे।