पुलिस अधीक्षक जनपद औरैया अभिजित आर.शंकर व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा द्वारा विधानसभा उपनिर्वाचन-2024 हेतु चुनाव कराने हेतु पुलिस बल को किया गया ब्रीफ
आज दिनांक 17.11.2024 को पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा विधानसभा उपनिर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कार्यालय ककोर स्थित सभागार कक्ष में कर्मियों को एकत्र करके चुनाव आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए अनुशासन में रहकर अपनी-अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ करने हेतु हिदायत दी गयी, जिससे कि निष्पक्ष व निर्विघ्न मतदान संपन्न हो सके ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर,अजीतमल,प्रशिक्षु व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।
मिशन शक्ति फेज 5
पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर.शंकर के निर्देशन मे मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थानों की एन्टीरोमियो_टीमों द्वारा प्रमुख स्कूलों के पास, बाजारों, रेलवे स्टेशन, भीड़-भाड़ वाले स्थानों,पार्क आदि पर चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तथा महिलाओं/बालिकाओं को महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नं0-1090,1076,112 तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व साइबर अपराधों के संबंध में जागरूक किया ।
*हत्या का प्रयास कारित करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
जनपद के कोतवाली अजीतमल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 498/24 धारा 109 बीएनएस में नामजद / वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 14.11.2024 को वादिनी काजल पुत्री राजेश कुमार निवासी ग्राम सेऊपुर थाना अजीतमल जिला औरैया द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी कि वादिनी की माँ श्रीमती सीमा देवी उम्र करीब 35 बर्ष को वादिया के चाचा द्वारा जान से मारने की नियत से फावडे से वार कर देना जिससे वादिया की मां गम्भीर रुप से घायल हो जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 498/24 धारा 109 बीएनएस बनाम अभियुक्त 1. मुकेश पुत्र वनवारीलाल निवासी ग्राम सेऊपुर थाना अजीतमल जिला औरैया पंजीकृत किया गया था मुकदमा उपरोक्त में नामजद/वांछित अभियुक्त मुकेश उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय पर गठित टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी आज दिनाँक 17.11.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त मुकेश पुत्र वनवारीलाल निवासी ग्राम सेऊपुर थाना अजीतमल जिला औरैया को हलौआ मोड़ थाना क्षेत्र अजीतमल जनपद औरैया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया गया। अभियुक्त मुकेश उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने मुकेश पुत्र वनवारीलाल निवासी ग्राम सेऊपुर थाना अजीतमल जिला औरैया को गिरफ्तार किया है
अभियुक्त मुकेश उपरोक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद फावड़ा बरामद।
गिरफ्तारी व घटना का अनावरण करने में राजकुमार सिंह (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अजीतमल,औरैया), उ0नि0 श्री जमाल खान, का0 1115 अंकित कुमार
, का0 1103 लोकेश कुमार का विशेष प्रायस रहा।
एक नफर वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार
औरैया जनपद के थाना सहायल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 159/24 धारा 137(2) /87 /318 (4)/ 338 / 336(3)/340/65(1) बीएनएस, धारा 4(2) पॉक्सो एक्ट व धारा 3/5(1) धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम व धारा 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना सहायल जनपद औरैया से सम्बन्धित अभियुक्त सद्दाम हुसैन उर्फ गुड्डू पुत्र रफीक शेख मंसूरी उर्फ छोटे निवासी ग्राम झबरा थाना सहायल जनपद औरैया को सहायल तिराहे से समय करीब 10.40 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया । वादी प्रेमपाल पुत्र श्री अजयपाल निवासी ग्राम झबरा थाना सहायल जनपद औऱैया ने उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र हिन्दी लिखित दस्तखी खुद के बताते हुये बावत वादी की पुत्री उम्र करीब 12 वर्ष को विपक्षी द्वारा बहला – फुसलाकर भगा ले जाने व जाति सूचक गाली-गलौज के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दाखिल किया वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सहायल में मु0अ0सं0 159/24 धारा 137(2) /87 /318 (4)/ 338 / 336(3)/340/65(1) बीएनएस, धारा 4(2) पॉक्सो एक्ट व धारा 3/5(1) धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम व धारा 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार करने वाली टीम.एसओ श्री अमर बहादुर सिंह थाना सहायल जनपद औरैया, उ0नि0 श्री मुनीश कुमार थाना सहायल जनपद औरैया, हे0का0 66 जितेन्द्र कुमार थाना सहायल जनपद औरैया,का0 189 राघवेन्द्र साहू थाना सहायल जनपद औरैया। पुलिस ने दोषी सद्दाम हुसैन उर्फ गुड्डू पुत्र रफीक शेख मंसूरी उर्फ छोटे निवासी ग्राम झबरा थाना सहायल जनपद औरैया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
*वाहन चेकिंग अभियान
जनपद औरैया के समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में संदिग्ध चार पहिया, दो पहिया वाहनों की विशेष सघन चेंकिंग अभियान चलाया गया गया जिसमें औरैया पुलिस द्वारा नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 170/126/135 BNSS के तहत 08 व्यक्तियो का चालान किया गया ।*
पुलिस अधीक्षक जनपद औरैया श अभिजित आर.शंकर व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा द्वारा विधानसभा उपनिर्वाचन-2024 हेतु चुनाव कराने हेतु पुलिस बल को किया गया ब्रीफ
आज दिनांक 17.11.2024 को पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा विधानसभा उपनिर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कार्यालय ककोर स्थित सभागार कक्ष में कर्मियों को एकत्र करके चुनाव आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए अनुशासन में रहकर अपनी-अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ करने हेतु हिदायत दी गयी, जिससे कि निष्पक्ष व निर्विघ्न मतदान संपन्न हो सके ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर,अजीतमल,प्रशिक्षु व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे ।
मिशन शक्ति फेज 5
पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर.शंकर के निर्देशन मे मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थानों की एन्टीरोमियो_टीमों द्वारा प्रमुख स्कूलों के पास, बाजारों, रेलवे स्टेशन, भीड़-भाड़ वाले स्थानों,पार्क आदि पर चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तथा महिलाओं/बालिकाओं को महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नं0-1090,1076,112 तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व साइबर अपराधों के संबंध में जागरूक किया ।
*हत्या का प्रयास कारित करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
जनपद के कोतवाली अजीतमल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 498/24 धारा 109 बीएनएस में नामजद / वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 14.11.2024 को वादिनी काजल पुत्री राजेश कुमार निवासी ग्राम सेऊपुर थाना अजीतमल जिला औरैया द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी कि वादिनी की माँ श्रीमती सीमा देवी उम्र करीब 35 बर्ष को वादिया के चाचा द्वारा जान से मारने की नियत से फावडे से वार कर देना जिससे वादिया की मां गम्भीर रुप से घायल हो जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 498/24 धारा 109 बीएनएस बनाम अभियुक्त 1. मुकेश पुत्र वनवारीलाल निवासी ग्राम सेऊपुर थाना अजीतमल जिला औरैया पंजीकृत किया गया था मुकदमा उपरोक्त में नामजद/वांछित अभियुक्त मुकेश उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना स्थानीय पर गठित टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी आज दिनाँक 17.11.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त मुकेश पुत्र वनवारीलाल निवासी ग्राम सेऊपुर थाना अजीतमल जिला औरैया को हलौआ मोड़ थाना क्षेत्र अजीतमल जनपद औरैया से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया गया। अभियुक्त मुकेश उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने मुकेश पुत्र वनवारीलाल निवासी ग्राम सेऊपुर थाना अजीतमल जिला औरैया को गिरफ्तार किया है
अभियुक्त मुकेश उपरोक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद फावड़ा बरामद।
गिरफ्तारी व घटना का अनावरण करने में राजकुमार सिंह (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अजीतमल,औरैया), उ0नि0 श्री जमाल खान, का0 1115 अंकित कुमार
, का0 1103 लोकेश कुमार का विशेष प्रायस रहा।
एक नफर वाँछित अभियुक्त गिरफ्तार
औरैया जनपद के थाना सहायल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 159/24 धारा 137(2) /87 /318 (4)/ 338 / 336(3)/340/65(1) बीएनएस, धारा 4(2) पॉक्सो एक्ट व धारा 3/5(1) धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम व धारा 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना सहायल जनपद औरैया से सम्बन्धित अभियुक्त सद्दाम हुसैन उर्फ गुड्डू पुत्र रफीक शेख मंसूरी उर्फ छोटे निवासी ग्राम झबरा थाना सहायल जनपद औरैया को सहायल तिराहे से समय करीब 10.40 बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया । वादी प्रेमपाल पुत्र श्री अजयपाल निवासी ग्राम झबरा थाना सहायल जनपद औऱैया ने उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र हिन्दी लिखित दस्तखी खुद के बताते हुये बावत वादी की पुत्री उम्र करीब 12 वर्ष को विपक्षी द्वारा बहला – फुसलाकर भगा ले जाने व जाति सूचक गाली-गलौज के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दाखिल किया वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सहायल में मु0अ0सं0 159/24 धारा 137(2) /87 /318 (4)/ 338 / 336(3)/340/65(1) बीएनएस, धारा 4(2) पॉक्सो एक्ट व धारा 3/5(1) धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम व धारा 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तार करने वाली टीम.एसओ श्री अमर बहादुर सिंह थाना सहायल जनपद औरैया, उ0नि0 श्री मुनीश कुमार थाना सहायल जनपद औरैया, हे0का0 66 जितेन्द्र कुमार थाना सहायल जनपद औरैया,का0 189 राघवेन्द्र साहू थाना सहायल जनपद औरैया। पुलिस ने दोषी सद्दाम हुसैन उर्फ गुड्डू पुत्र रफीक शेख मंसूरी उर्फ छोटे निवासी ग्राम झबरा थाना सहायल जनपद औरैया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
*वाहन चेकिंग अभियान
जनपद औरैया के समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में संदिग्ध चार पहिया, दो पहिया वाहनों की विशेष सघन चेंकिंग अभियान चलाया गया गया जिसमें औरैया पुलिस द्वारा नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 170/126/135 BNSS के तहत 08 व्यक्तियो का चालान किया गया ।*