डॉ गिर्राज नारायण अग्रवाल,डॉ सर्वेश आर्य व नूपुर सेंगर को मिली जायंट्सश्री की उपाधि

औरैया। जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन 5 का वार्षिक समारोह बहजोई में संपन्न हुआ। इस अवॉर्ड सेरेमनी में फेडरेशन वाइस प्रेसिडेंट विपिन मित्तल की जायंट्स विभूषण के सम्मान से नवाजा गया। उनको यह सम्मान जायंट्स इंटरनेशनल के विश्व उपाध्यक्ष एस पी चतुर्वेदी ने प्रदान किया।
जनपद के प्रमुख चिकित्सक डॉ गिर्राज नारायण अग्रवाल व डॉ सर्वेश आर्य व नूपुर सिंह को जायंट्स श्री के सम्मान से नवाजा गया। सभी को जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के विश्व उपाध्यक्ष श्री एस पी चतुर्वेदी ने इस सम्मान से नवाजा।
इसके अलावा श्री हरी नारायण अग्रवाल,पूनम गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ कॉर्डिनेटर व अपर्णा सिंह, रोहित अग्रवाल को सर्व श्रेष्ठ यूनिट निदेशक के सम्मान से, रविभान सिंह को सर्वश्रेष्ठ व आशा गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ फेडरेशन आफीसर के सम्मान से नवाजा गया, जायंट्स ग्रुप दिबियापुर सहेली की अध्यक्ष संध्या अवस्थी , औरैया सहेली की अध्यक्ष ममता बरसैंया, दिबियापुर शाइनिंग स्टार के अध्यक्ष अजय गुप्ता लकी को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष के सम्मान से नवाजा गया व श्याम वर्मा को सर्वश्रेष्ठ सदस्य के सम्मान से नवाजा गया। इसके अलावा अन्य ग्रुपों के अध्यक्ष वागीश अग्रवाल,ब्रजेश बंधु,सपना गुप्ता को भी वर्ष भर समाज सेवा के कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड,दिल्ली, हरियाणा,पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश तक विस्तारित समाज सेवी जायंट्स फेडरेशन 5 का वार्षिक अधिवेशन मुख्य अतिथि विश्व उपाध्यक्ष एस पी चतुर्वेदी,सेंट्रल कमेटी से सदस्य मुकेश अग्रवाल,बृजमोहन शर्मा, डॉ शिवराज सिंह यादव, स्पेशल कमेटी के सदस्य राजेश बजाज,डॉ सुधा चौधरी,अशोक अग्रवाल,सुरेश खंडेलवाल,फेडरेशन अध्यक्ष डॉ उमेश अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
इस समारोह में औरैया व दिबियापुर से विपिन मित्तल , हरी नारायण अग्रवाल, डॉ गिर्राज नारायण अग्रवाल, डॉ मनोज चौरसिया,आनंद पोरवाल,रोहित अग्रवाल, कुलदीप यादव, नवनीत पुरवार, अनिल गुप्ता,अनूप सक्सेना,आलोक पाल, आलोक गुप्ता,विनोद गुप्ता, ब्रजेश बंधु,वागीश अग्रवाल व पूनम गुप्ता,अपर्णा सिंह, संध्या अवस्थी,रेनू सिंह , नूपुर सिंह सेंगर, ऋतु चंदेरिया व किमी पोरवाल ने हिस्सा लिया।

oplus_131074

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *