समतलीकरण व मेड़बन्दी करते हुए बीहड़ी भूमि को उपजाऊ बनाये।

आवश्यकता अनुसार सिंचाई की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाये।

कृषकों की आय बढ़ाने के लिए बागबानी व औषधि फसलों के लिए करें जागरूक।

औरैया 05 अगस्त 2024– जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने विकास खण्ड औरैया के ग्राम जरुहौलिया में कृषि विभाग के भूमि संरक्षण अनुभाग द्वारा संचालित परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें परियोजना अन्तर्गत कुल 112 हैक्टेयर का नियोजन किया गया है जिसमें अभी तक 25 हेक्टेयर का कार्य कर दिया गया है शेष कार्य प्रगति पर है जिसे शीघ्र करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें परियोजना से कुल 220 कृषक लाभान्वित होंगे। लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलायी जा रही अन्य योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए चौपाल लगाने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मौक़े पर उपस्थित कृषकों से वार्ता भी की गई और उनको कृषि में विविधीकरण करने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही किसानों को सोलर पम्प, स्प्रिंकलर इरीगेशन, उद्यानिकी आय बढ़ाने को भी कहा गया।
उक्त के पश्चात जिलाधिकारी ने विकास खंड अजीतमल के ग्राम पूठा में पहुंचकर उद्यान विभाग द्वारा अनुदानित मौसमी की, की जा रही खेती का स्थलीय निरीक्षण किया और इसके उत्पादन आदि की जानकारी प्राप्त की तथा खराब होने वाले फलों के संबंध में जिला कृषि अधिकारी से कहा कि कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से इसमें होने वाले नुकसान को कैसे रोका जा सकता है इसके संबंध में जानकारी करें और उपाय भी करें/ कराये जिससे फसल का उत्पादन अच्छा मिल सके और अधिकाधिक लाभ मिल सके। कृषक पदम सिंह राजपूत द्वारा बताया गया कि सिंचाई की पर्याप्त सुविधा न होने के कारण सिंचाई में परेशानी होती है जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देशित किया कि विभाग आपसी समन्वय बनाकर स्थल का परीक्षण करते हुए सिंचाई सुविधा के लिए बोरिंग आदि की योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें जिससे फसल का सही उत्पादन मिल सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *