जनसुनवाई पुलिस मुख्यालय ककोर

पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिजित आर.शंकर द्वारा पुलिस मुख्यालय ककोर में आये हुए पीडित फरियादियों की समस्याओं को जनसुनवाई के दौरान विस्तारपूर्वक सुना गया तथा पीडितों को न्याय का भरोसा दिलाते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से न्यायोचित निस्तारण करने हेतु सर्व-सम्बन्धित अधि0/कर्म0गणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

मिशन शक्ति फेज 5

मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थानों की एन्टीरोमियो_टीमों द्वारा प्रमुख स्कूलों के पास, बाजारों, रेलवे स्टेशन, भीड़-भाड़ वाले स्थानों,पार्क आदि पर चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तथा महिलाओं/बालिकाओं को महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नं0-1090,1076,112 तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व साइबर अपराधों के संबंध में जागरूक किया ।
सुरक्षा की दृष्टि से बैंकों को किया गया चैक

आज जनपद औरैया के समस्त थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षों द्वारा टीम बनाकर अपने-अपने क्षेत्र में बैंक/एटीएम चेकिंग की गयी,चैकिंग के दौरान CCTV कैमरा,अलार्म, बैंक गार्ड व बैंक के अन्दर/बाहर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की गयी।

यूपी-112 वाहन निरीक्षण

यूपी-112 जनपद औरैया प्रभारी निरीक्षक द्वारा जनपदीय कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत भ्रमण कर पीआरवी वाहनों व वाहनों पर लगे पुलिस बल का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयें।

एक नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना अजीतमल-
जनपद की अजीतमल पुलिस के नेतृत्व में कोतवाली अजीतमल पर पंजीकृत मु0अ0सं 502/24 धारा 109/352/ 351(2) /3(5) बीएनएस में नामजद / वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 19 नवंबर को वादिनी श्रीमती राजकुमारी पत्नी हरिप्रकाश निवासी ग्राम चैनी का पुर्वा पोस्ट बिरुहुनी थाना अजीतमल जनपद औरैया द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी कि अभियुक्तगण द्वारा एक राय होकर वादिया के जेठ वेदप्रकाश व उनके लङके राहुल के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की नियत से दोनो के सिर पर कई बार लोहे के बेलचा से वार करना तथा जान से जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं 502/24 धारा 109/352/ 351(2) /3(5) बीएनएस बनाम अभियुक्त रामजीवन पुत्र नामालूम,.शीपू ,,पिन्टू पुत्रगण रामजीवन , गीता देवी पत्नी रामजीवन निवासीगण ग्राम चैनी का पुर्वा थाना अजीतमल जनपद औरैया पंजीकृत किया गया था मुकदमा उपरोक्त में नामजद/वांछित अभियुक्तगण शीपू उर्फ छोटू पुत्र रामजीवन निवासी चैनी का पुर्वा थाना अजीतमल जिला औरैया उम्र करीब 19 वर्ष ,गीता देवी पत्नी रामजीव निवासी चैनी का पुर्वा थाना अजीतमल जिला औरैया उम्र करीब 45 वर्ष को 17 नवंबर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चका है। मुकदमा उपरोक्त में अन्य नामजद/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी आज मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रामजीवन पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी चैनीपुर्वा थाना अजीतमल जिला औरैया उम्र 52 वर्ष को भीखेपुर हाइवे पुल के पास सर्विस रोड थाना क्षेत्र अजीतमल जनपद औरैया से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उपरोक्त को हिरासत पुलिस में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार किए अभियुक्त रामजीवन पुत्र स्व0 छोटेलाल निवासी चैनीपुर्वा थाना अजीतमल जिला औरैया उम्र 52 वर्ष।
*पूर्व से गिरफ्तार किए गए शीपू उर्फ छोटू पुत्र रामजीवन निवासी चैनी का पुर्वा थाना अजीतमल जिला औरैया उम्र करीब 19 वर्ष,गीता देवी पत्नी रामजीव निवासी चैनी का पुर्वा थाना अजीतमल जिला औरैया उम्र करीब 45 वर्ष। *आपराधिक इतिहास अभियुक्त रामजीवन उपरोक्त का ये बताया गया है मु0अ0सं 502/24 धारा 109/352/ 351(2) /3(5) बीएनएस थाना अजीतमल जनपद औरैया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में राजकुमार सिंह (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अजीतमल,औरैया),उ0नि0 श्री विकास त्रिपाठी(चौकी प्रभारी अटसू),. हेका0 359 रवेन्द्र यादव,का0 372 शिवओम का सहयोग रहा।

*एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना बेला

थाना बेला पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त कल्यान सिंह पुत्र कंचन सिंह निवासी भवानीपुर थाना बेला जनपद औरैया उम्र 55 बर्ष को संबंधित मु0अ0स0 192/24 धारा 191(2)/109/115(2)/352/351(2) बी0एन0एस0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया ।

जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 170/126/135 BNSS के तहत 14 व्यक्तियो का चालान किया गया ।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *