औरैया 05 अगस्त । मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया है कि मिर्जापुर बैरमशाह ग्राम पंचायत जैतापुर विकासखंड औरैया में बृहद गोसंरक्षण केंद्र में व्यवस्थाओं के संबंध में दैनिक अमर उजाला समाचार पत्र दिनांक 05 अगस्त 2024 में प्रकाशित खबर के संबंध में जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन के क्रम में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी औरैया एवं खंड विकास अधिकारी औरैया द्वारा संयुक्त रूप से 05 अगस्त 2024 को गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय पीयूष शुक्ला ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित थे जांच के समय गोवंशों को बैठने हेतु पर्याप्त इंटरलॉकिंग की व्यवस्था पाई गई, गोवंशों को छाया के लिए पर्याप्त टीन शैड उपलब्ध है पहले से 04 टीन शैड उपलब्ध थे उन टीनशैड के मध्य भाग में खाली जगह पर 02 अतिरिक्त टीनशैड लगाए गए हैं जिससे गोवंशों का गर्मी /वर्षा से बचाव हो सके। गर्मी के मौसम में भूसा क्रय किया गया था उसको टीनशैड के अतिरिक्त तिरपाल से ढकने की व्यवस्था की गई है। गोवंश आश्रय स्थल में नीचे की तरफ बरसात का पानी भर गया है उसको पंपिंग सेट से प्रतिदिन निकाला जाता है गोवंशों को पानी भर जाने पर कोई परेशानी नहीं होती है क्योंकि गोवंश अलग टीनशैड एवं इंटरलॉकिंग स्थलों में रहते हैं जो की पर्याप्त है। आश्रय स्थल पर 522 गोवंश पाए गए। सभी गोवंश स्वस्थ हैं कोई गोवंश बीमार नहीं पाया गया। गोवंशों को स्वच्छ पेयजल हेतु 03 टैंक बने हैं ।गोवंशो हेतु स्वच्छ पेयजल भरा पाया गया।