ओरैया 6 अगस्त।जनपद में स्थित थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर जिलाधिकारी सहित तहसील स्तरीय टीम ने अलग-अलग स्थानों पर आकस्मिक निरीक्षण/छापे की कार्यवाही की।
जिलाधिकारी डा इंद्रमणि त्रिपाठी ने थोक विक्रेता अभिलाष ट्रेडर्स होमगंज औरैया के प्रतिष्ठान पर आकस्मिक छापा मारा जिसमें उनके स्टांक रजिस्टर में यूरिया-1385 बोरी, डीएपी-1355 बोरी, पोटाश-970 बोरी, एनपीके-568 बोरी सल्फर 386 बोरी दर्शाया गया था। उर्वरक व्यवस्थित तरीके से न रखे जाने के कारण शत-प्रतिशत गिनती नहीं हो पायी एवं सल्फर का ई-वे बिल एवं बिलटी में भिन्नता के संदर्भ में जिला कृषि अधिकारी को स्पष्टीकरण प्राप्त कर अनियमित्ता की दशा में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के अन्तर्गत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त थोक एवं फुटकर उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर समय-समय पर जाँच कर अनियमित्ता की जाँच कर कार्यवाही करने हेतु अधिकारियो को निर्देशित किया। थोक विक्रेता छोटेलाल एवं सतीश चन्द्र के प्रतिष्ठान पर बोर्ड न लगे जाने के सम्बन्ध में नोटिस जारी की।
वही तहसील अजीतमल के उपजिलाधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी व वरिष्ठ प्राविधिक सहायक अखिलेश कुमार मिश्रा ने एवं औरैया तहसील के उपजिलाधिकारी राकेश कुमार व जिला कृषि अधिकारी शैलेन्द्र कुमार वर्मा एवं बिधूना तहसील के उप जिलाधिकारी हरिशचन्द्र व भूमि संरक्षण अधिकारी, औरैया विमलेश कुमार ने गठित टीमों के जनपद की 12 उर्वरक के थोक एवं फुटकर विकताओं के प्रतिष्ठानों एवं गोदामों पर छापे / निरीक्षण की कार्यवाही की। कार्यवाही में एक दुकान निलम्बित की गयी ,दो दुकानों को चेतावनी/नोटिस जारी किये गये।