जनपद में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
हम सबको अपने-अपने कर्तव्यों का ईमानदारी एवं उत्साह के साथ निर्वहन करना ही उन महानायकों, क्रान्तिकारियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजली एवं देश भक्ति- जिलाधिकारी।
जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजन को अंग-वस्त्र भेंट कर किया सम्मानित।
औरैया 15अगस्त ।जनपद में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रट भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा आजादी के अमर सपूतों एवं क्रान्तिकारियों को श्रद्धांजली एवं श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों को राष्ट्रीय एकता तथा अखण्डता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
तत्पश्चात कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताये तथा उनके द्वारा देखे गये सपनों को पूरा करते हुये देश में आदर्श समाज की स्थापना करने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि यह जनपद वीरों की भूमि है इसके लिए हम अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं कि शहीदों की इस भूमि पर हमें सेवा देने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि आज हम सभी को संकल्प लेना होगा कि हम आज जहां जिस पद पर कार्य कर रहे हैं वहां से कोई भी आशान्वित नागरिक निराश होकर न जाये और उसे हर संभव सहयोग करके उसे आगे बढ़ाने में हम आमजन योगदान दें। उन्होंने कहा कि देश ने बहुत विकास किया है परंतु फिर भी आगे बढ़ने के लिए और भी प्रयास करने होंगे। इसलिए हम सभी को लगातार प्रयासरत रहना चाहिए, जिससे प्रदेश/देश के विकास में कहीं न कहीं हम अपनी भूमिका अदा करने में सफल हो सके।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मानस सभागार में आयोजित गोष्ठी में स्वतंत्रता-संग्राम सेनानियों व सुरक्षा बल के शहीदों के परिजनों को माल्यार्पण व शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिनको जिलाधिकारी ने पुरुस्कृत भी किया। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी( वि०/ रा०) महेंद्र पाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर हरिश्चंद्र सहित संबंधित अधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।