पुराने वाद संबंधी पत्रावलियों को सूचीबद्ध करते हुए वादी- प्रतिवादी को सुनते हुए नियमानुसार शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करे

संबंधित की जांच आख्या के उपरांत वाद का नियमानुसार निस्तारण शीघ्र कराये।

औरैया 05 अक्टूबर ।जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने तहसील अजीतमल के विभिन्न न्यायालयों का निरीक्षण कर पुराने वादों से संबंधित पत्रावलियों को देखते हुए निर्देशित किया कि पत्रावलियों को सूचीबद्ध करके शीघ्रता से निस्तारित कराये जिससे वादी/ प्रतिवादी अनावश्यक रूप से परेशान न हो। उन्होंने अंकित आख्या उपरांत भी पत्रावलियों के निस्तारण हेतु कार्यवाही न किए जाने की कार्यप्रणाली पर उप जिलाधिकारी न्यायालय के पेशकार संजय बाथम पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य प्रणाली में सुधार करने हेतु आगाह किया कि अनावश्यक रूप से पत्रावलियों को लंबित न रखा जाए।
जिलाधिकारी ने 03 वर्ष से 05 वर्ष व 05 वर्ष से पुराने वादों की पत्रावलियों को देखा और निर्देशित किया की सभी पत्रावलियों का निस्तारण माह अक्टूबर में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों/ अधिवक्ताओं को बुलाकर मामलों को सुनते हुए निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि आवश्यक हो तो निस्तारण के लिए स्थलीय निरीक्षण भी किया जाये जिससे स्थिति की वास्तविक जानकारी हो सके।
उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी, तहसीलदार जितेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *