एनटीपीसी औरैया परियोजना ने कई विशेष उपलब्धियों के रूप में नई पहलें और कार्ययोजनाएँ लागू की हैं।
इसी क्रम में, दिनांक 18 अक्टूबर, 2024 को एनटीपीसी औरैया टाउनशिप के नए प्रवेश द्वार और गेट का शुभारंभ किया गया।
आवश्यकता आविष्कार की जननी है, इसी सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए, अपर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री संजय कुमार बाल्यान, अपर महाप्रबंधक (सी. एंड. एम.) श्री वेदप्रकाश पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बिजय नायक, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री तन्मय दत्ता, सीआईएसएफ यूनिट प्रभारी और असिस्टेंट कमांडेंट की उपस्थिति में, श्री जयदेव परिदा, स्टेशन प्रमुख, और श्रीमती संघमित्रा परिदा, अध्यक्षा जागृति महिला मंडल ने फीता काटकर और शिलापट का अनावरण कर नए प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी औरैया) श्री जयदेव परिदा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस नए और भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण आवागमन को सुगम बनाने के लिए किया गया है, जिससे टाउनशिप के निवासी, स्कूल, पोस्ट ऑफिस और बैंक के उपयोगकर्ता बिना किसी समस्या के आने-जाने की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एनटीपीसी औरैया भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्ययोजनाएँ लागू करती रहेगी, जिससे परियोजना की प्रगति और समाज कल्याण का कार्य निरंतर होता रहे।
धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।