औरैया। एनटीपीसी के 50वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एनटीपीसी औरैया परियोजना में एनटीपीसी ध्वजारोहण एवं केक कटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चुनौतियाँ स्विकार करना, एनटीपीसी की है फितरत, बिना रुके, बिना थके, एनटीपीसी की विकास यात्रा जारी रहेगी अनवरत। ऐसे जोश एवं उत्साह के साथ प्रशासनिक भवन के सम्मुख मुख्य महाप्रबंधक (एनटीपीसी औरैया), श्री जयदेव परिदा एनटीपीसी ध्वजारोहण के साथ स्थापना दिवस समारोह का आगाज किया गया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक महोदय श्री जयदेव परिदा ने एनटीपीसी लिमिटेड एवं औरैया परियोजना की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा, “एनटीपीसी का 50 वर्षों का सफर उत्कृष्टता, नवाचार, और समाज के प्रति दायित्व की मिसाल है। एनटीपीसी औरैया इस यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है, और यह हमारे सामूहिक प्रयासों का ही परिणाम है कि हम आज इस ऐतिहासिक मील के पत्थर पर पहुंचे हैं।” उन्होंनें कहा, एनटीपीसी ने अपनी 50 वर्षों की यात्रा के दौरानसभी चुनौतियों को दर-किनार करते हुए बहुत-सी उपलब्धियाँ हासिल की हैं। उन्होंनें प्रसन्नतापूर्वक कहा कि एनटीपीसी लिमिटेड की वर्तमान स्थापनित क्षमता 76,476 मेगावाट तक की हो गयी है, जो हमारे लिए गर्व का विषय है। उन्होंने एनटीपीसी के भविष्य के लक्ष्य की ओर इशारा करते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में कंपनी 130 GW क्षमता प्राप्त करने के अपने लक्ष्य की ओर तेजी से अग्रसर है, जिसमें अक्षय ऊर्जा स्रोतों का विशेष योगदान रहेगा।
श्री परिदा ने एनटीपीसी औरैया द्वारा समाज कल्याण में किए गए कार्यों पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में औरैया परियोजना ने परियोजना प्रभावित गाँवों की बालिकाओं के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बच्चों के लिए बालिका सशक्तिकरण अभियान का आयोजन, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन और स्वच्छता अभियानों के माध्यम से समाज के विकास में योगदान जारी है।
इस अवसर पर श्री परिदा ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, और उनके परिवारजनों को बधाई देते हुए कहा, “हम सभी ने मिलकर इस परियोजना को ऊंचाइयों पर पहुँचाया है और आशा करते हैं कि आने वाले वर्षों में भी एनटीपीसी औरैया इस प्रकार की उपलब्धियों को प्राप्त करता रहेगा।”
इसके पश्चात् श्री जयदेव परिदा, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी औरैया एवं अध्यक्षा जागृति महिला मंडल श्रीमती संघमित्रा परिदा द्वारा अपर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री संजय कुमार बाल्यान, अपर महाप्रबंधक (संविदा एवं सामग्री) श्री वेदप्रकाश पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य केंद्र), डॉ. बिजय नायक, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री तन्मय दत्ता, असिस्टेंट कमांडेंट, सीआईएसएफ यूनिट, विभागाध्यक्षगण, वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन/एसोसिएशन के उपस्थित पदाधिकारीगण, जागृति महिला मंडल की समिति-सदस्याएँ एवं कर्मचारी गण की उपस्थिति में केक काटकर एनटीपीसी का 50वाँ जन्मदिवस मनाया गया। इसके उपरांत अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड के संबोधन का केंद्रीय कार्यालय, नई दिल्ली से कर्मचारियों के लिए सीधा प्रसारण किया गया।