समय-समय पर निर्माण कार्य की समीक्षा कर प्रगति से कराये अवगत।

औरैया 13 नवंबर 2024। जिलाधिकारी डॉ0 इंद्रमणि त्रिपाठी ने चड्ढा टॉकीज के समीप निर्माणाधीन कर्मचारी आवास का स्थलीय निरीक्षण कर मानक व गुणवत्ता को देखा और निर्देशित किया कि इसमें किसी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि मानक और गुणवत्ता की समय-समय पर जांच करने के साथ-साथ कार्य की प्रगति की समीक्षा भी करते रहें जिससे कार्य सही व तेजी से समयबद्धता के साथ पूर्ण हो सके। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण प्लास्टर आदि न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देशित किया कि कार्य को गुणवत्तापूर्ण किया जाए।
उक्त के उपरांत वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय परिसर के समीप निर्माणाधीन उप जिलाधिकारी व तहसीलदार के आवासों का निरीक्षण करते हुए अवशेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित निर्माणदाई संस्था व ठेकेदार को दिए। उन्होंने कहा कि अवशेष कार्य यथा चाहरदीवार, गैरिज, इंटरलॉकिंग आदि का मिट्टी भराव करते हुए अतिशीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें जिससे आवास उपयोग में लाये जा सकें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, तहसीलदार रणवीर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *