केंद्र पर आने वाले कृषकों के बैठने हेतु छाया, फर्ष तथा पेय जलापूर्ति की हो समुचित व्यवस्था।
धान /बाजरा खरीद में पंजीकृत कृषकों को अनावश्यक रूप से न किया जाए परेशान।
जिन्स की तौल एवं क्रय के उपरांत किए जाने वाले भुगतान में किसी प्रकार की न हो अनियमितता।
औरैया 13 नवम्बर 2024- जिलाधिकारी डॉ० इन्द्रमणि त्रिपाठी ने नवीन गल्ला मंडी स्थित खाद्य विभाग के धान व बाजरा के दो-दो केंद्रो का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी इस दौरान उन्होंने काॅटा व नमी मापक यंत्र का भी प्रयोग कराते हुए परीक्षण कराया और मंडी सचिव को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में काटा व नमी मापक यंत्र सहित अन्य आवश्यक सामग्री में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए अग्रिम व्यवस्था भी सुनिश्चित रखें। उन्होंने इस दौरान आढ़त पर धान बेचने वाले कृषक भरसेन निवासी सन्तोष दुबे के धान की नमी का परीक्षण कराया जिसमें 23 प्रतिशत नमी पाई गई जिसके कारण उनके द्वारा आढ़त पर फसल विक्रय का निर्णय लिया गया खाद्य विभाग के क्रय केंद्र पर उपस्थित कृषक श्रीमती सन्तोष कुमारी के धान की फसल की तौल की जा रही थी जिसकी नमी 17 प्रतिशत मापने पर निकली। जिलाधिकारी ने खाद्य विपणन अधिकारी व उपस्थित मंडी सचिव आदि को धान विक्रय हेतु कृषको से संपर्क कर नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा जिससे कृषकों को अपनी उपज का सही व सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य मिल सके।
खाद्य विपणन अधिकारी बृजेश कुमार यादव ने अवगत कराया कि खाद्य विभाग के नवीन गल्ला मंडी स्थित दो बाजरा क्रय केंद्र तथा दो धान खरीद केंद्र स्थापित हैं।
प्रथम बाजरा खरीद केंद्र पर 06 कृषकों का 235 कुंटल तथा द्वितीय बाजरा क्रय केंद्र पर 04 कृषकों का 100 कुंटल बाजरा क्रय किया जा चुका है। इसी प्रकार प्रथम धान क्रय केंद्र पर 04 कृषकों की 186.40 कुंटल धान की उपज क्रय की गई तथा द्वितीय धान क्रय केंद्र पर 04 कृषकों की 114 कुंटल धान की खरीद नियमानुसार की गयी।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि०/ रा०) महेन्द्र पाल सिंह, मंडी सचिव, सदर तहसीलदार, क्रय केंद्र प्रभारी आदि उपस्थित रहे।