भांडेर (दतिया मध्यप्रदेश)।प्राचीन शास्त्रोक्त वैदिक पद्धति से यज्ञ हवन अनुष्ठान करने से समस्त प्रकार के दैहिक , दैविक एवं भौतिक तापों से मुक्ति प्राप्त होती है। वर्तमान में संपूर्ण विश्व कोविड-19 से पीड़ित है , लाखों निर्दोष लोगों को कोरोना महामारी से अपनी जान गंवानी पड़ी है। पण्डोखर सरकार धाम पीठाधीश्वर श्री गुरुशरणजी महाराज ने आज अनुष्ठान से पूर्व उपस्थित भक्तों से उक्त बात कही । उन्होंने कहा कि एक ओर सम्पूर्ण विश्व के चिकित्सा विज्ञानी इस महामारी के निदान हेतु प्रयासरत हैं तो वहीं दूसरी ओर साधु संत समाज और आचार्यगण भी अपनी साधना , ईष्ट बल और वैदिक पद्धति से इसके निदान की दिशा में निरन्तर प्रयास कर रहे हैं।
प्रतिदिन की भांति आज भी दोनों समय विधि-विधान पूर्वक कोरोना महामारी के निवारणार्थ श्रीराम महायज्ञ संपन्न हुआ। पण्डोखर धाम के मुख्य आचार्य पं. उमाशंकर देवलिया के निर्देशन में सहयोगी आचार्यों ने यज्ञ संपन्न कराया। इस अवसर पर श्री गुरुशरणजी महाराज के शिष्य एवं धाम के संस्थापक
मुकेश गुप्ता (सागर) , राकेश कुमार गुप्ता दिल्ली , श्शीकांत सोनी औरैया , सोनू शर्मा , बिंदु शर्मा , पंकज त्रिपाठी , राम अवतार सोनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।