औरैया 9 जून। मुख्यमंत्री द्वारा औरैया जनपद के 11,777 श्रमिकों को श्रम विभाग की आपदा राहत योजना के अंतर्गत 1000 ₹ की सहायता राशि प्रदान की गई। इस मौक़े पर बुंदेलखंड के इक्स्प्रेस्वे में काम करने वाले श्रमिक भी video conferencing के माध्यम से जुड़े। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा व बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा भी मौजूद रहे।
दिनांक 14 जून सोमवार से औरैया जनपद के सभी ब्लॉक में “श्रम योगी पंजीकरण अभियान” चलाया जाएगा जिसका उद्देश्य भारी मात्रा में श्रमिकों का निशुल्क पंजीकरण श्रम विभाग में कराना है ताकी उन्हें श्रम विभाग की समस्त योजनाओं का लाभ मिल सके।
इस अभियान को “मेरा टीका, मेरा अधिकार” अभियान के साथ ही चलाया जाएगा। अभियान मेंगाँव गाँव जाकर अधिकारियों द्वारा कैम्प लगाकर लोगों को श्रम विभाग की योजना के बारे में जागरुक किया जाएगा तथा लोगों के फ़ॉर्म और सम्बंधित अभिलेख लिए जाएँगे उसके बाद ब्लॉक ऑफ़िस में श्रमिकों का पंजीकरण निशुल्क करवाया जाएगा।
श्रम विभाग द्वारा कुल १२ योजनाएँ चलाई जाती हैं जिनकी पात्रता शर्तें और आवश्यक दस्तावेज़ों की सूची संलग्न हैं।