सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट और डब्ल्यूसीएल के प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार, निदेशक श्री आरएन झा एवं श्री एस के गोमास्ता तथा संगठन के अन्य कर्मचारियों ने आयुष मंत्रालय की वेबसाइट में उपलब्ध वीडियो के अनुसार और योग प्रशिक्षक की देखरेख में सभी कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करते हुए उत्साहपूर्वक आयोजित योग सत्र में भाग लिया।
इस अवसर पर “जीवन में योग का महत्व” विषय पर पूर्व में आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए।
पी आई बी
Place this code on every page across your site and Google will automatically show ads in all the best places for you
<script data-ad-client="ca-pub-3381597769936469" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script