*लैंगिक हिंसा के प्रति महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक।*

*मिशन शक्ति अभियान में महिलाओं को लैंगिक हिंसा के प्रति किया गया जागरूक

*साइबर सुरक्षा के प्रति महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक

 

औरैया 21 अक्टूबर ।महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहें मिशन शक्ति अभियान के पाचवें दिन समस्त विकास खण्डों, ग्राम पंचायतों में युवा कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं लैंगिक हिंसा की रोकथाम हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र/छात्राओं एवं महिलाओं को लैंगिक हिंसा व साइबर सुरक्षा के बारे में बताया गया।_
मिशन शक्ति अभियान के तहत भाग्यनगर के ग्राम आमपुर, अजीतमल के अमावता, औरैया के जसवन्तपुर, सहार के तरा का पुरवा, बिधूना के गपचरियापुर, अछल्दा के बझेरा, एरवाकटरा के दोवामाफी में युवा मंगल दल द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को एकत्र कर सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किये गये। जहां पर मंगल दल के युवाओं ने सभी को साइबर सुरक्षा व लैंगिक हिंसा के प्रति जागरूक किया। उन्होने बताया कि महिलाओं के प्रति हिंसा एक सामाजिक बुराई है। लिंग आधारित हिंसा या लैंगिक हिंसा से तात्पर्य सीधे तौर उस हिंसा से है जिसके कारणों के मूल्य में किसी भी व्यक्ति की लैंगिक पहचान होती है।_ _यह हिंसा किसी भी रूप में शारीरिक, मानसिक और मौखिक आदि हो सकती है। कन्या भ्रूण हत्या, यौन शोषण, एसिड अटैक, दहेज उत्पीड़न, बहू विवाह, अनैतिक देह व्यापार, आॅनर किलिंग, बेटा व बेटी में दोयम व्यवहार, असुरक्षित गर्भपात, घरेलू हिंसा, तीन तलाक, कार्य स्थल पर यौन शोषण, मानसिक एवं भावनात्मक शोषण आदि लैंगिक हिंसा के अन्तर्गत आते है। मंगल के युवाओं ने बताया कि लैंगिक हिंसा को रोकने के लिए महिलाओं में शिक्षा का स्तर बढाया जाना चाहिये। शिक्षा से ही मानसिक व सास्कृतिक आधिपत्य की जकड़न से बाहर आया जा सकता है।_ _साथ ही मंगल दल के युवाओं के द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को साइबर सुरक्षा के प्रति भी जागरूक किया गया। उन्होने बताया कि टेलीविजन मीडिया व सोशल नेटवर्किंग साइटों पर आपतिजनक व भड़काऊ सामग्री के प्रसारण से बचना चाहिये। महिलाओं एवं बालिकाओं को सोशल मीडिया के उपयोग के दौरान पूर्ण सावधानी वरतनी चाहिये।

इसके अलावा शिक्षा विभाग की ओर से भारतीय बालिका इंटर कॉलेज औरैया, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दिबियापुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सहार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बिधूना, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एरवाकटरा, तिलक इंटर कॉलेज औरैया, नगर पालिका इंटर कॉलेज औरैया, वैदिक इंटर कॉलेज दिबियापुर, मानस इंटर कॉलेज कंचौसी मैं छात्राओं को साइबर सुरक्षा एवं लैंगिक हिंसा के प्रति जागरुक कर सशक्त बनाया गया।

उद्योग विभाग ने महिलाओं के साथ बैठक कर लैंगिक हिंसा के प्रति रोकथाम को लेकर जागरूक किया। उन्हें हेल्प लाइन नम्बर 1090,181,1076,112,1098,102,108 को लेकर पूरी जानकारी दी गयी।
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि इस अभियान का उददेश्य महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध मिशन व कार्यवाही करना एवं महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा से संबंधित कानूनों, पाॅक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम एवं महिलाओं संबंधी कानूनों व प्रावधानों का प्रचार प्रसार करना, उनकी सुरक्षा व अपराधों की रोकथाम, हिंसा के प्रकरण में दण्ड के प्रावधानों के संबंध में जागरूकता फैलाना एवं संबंधित हेल्पलाइन नम्बर तथा कल्याणकारी योजनाओं व सुविधाओं का प्रचार प्रसार करना है। इसके अलावा उन्होने कहा कि इस अभियान के तहत महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा हेतु विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय तथा कार्यरत अधिकारियों व कार्मिकों को महिलाओं तथा बच्चों के प्रति संवदित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *