ललितपुर2अगस्त। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की कल ललितपुर में सम्पन्न हुई प्रांतीय बैठक में व्यापार मंडल ने निर्णय लिया कि इस बर्ष त्रिवार्षिक चुनाव 7 व 8 सितंबर को वृदावन में सम्पन्न होंगे।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने कहा कि ज्वेलर्स पर शुद्धता के नाम लगाई गई पाबंदी गलत है। इसकी लड़ाई देश व प्रदेश स्तर तक हमारा संगठन लड़ेगा, गल्ला व्यापारियों की समस्याओं के लिए भी हम संघर्ष करेंगे। श्री मिश्रा ने बिजली के बिल के साथ लगने वाले फिक्स चार्ज को भी हटाये जाने की बात कही।उन्होंने कहा कि हमारे लिये व्यापारी सर्वप्रथम है उसकी किसी भी जायज समस्या के लिए हम आरपार की लड़ाई सरकार व उनके अधिकारियों से लड़ने के लिए हमेशा तैयार है।
श्री मिश्रा से पहले बैठक को झांसी के महापौर रामतीर्थ सिंघल सहित वरिष्ठ व्यापारी नेताओं ने प्रांतीय सम्मेलन को सम्बोधित किया।इस अधिवेशन का संचालन प्रांतीय महामंत्री डॉ दिलीप सेठ ने किया।
इससे पूर्व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा का स्वागत तलवार व पुष्प गुलदस्ता भेंट कर किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष प्रीतमलाल ,विकास अग्रवाल अध्यक्ष साहिबाबाद विधानसभा, आकाश कटियार युवा जिलाध्यक्ष, राकेश गुसाईं सचिव मौजूद रहे।