★यमुना चंबल सहित कई नदियां उफान पर खतरे के निशान को पार कर पानी ने दर्जनों गांव में मचाई तबाही पिछले 15-20 साल का तोड़ा रिकॉर्ड*

★औरैया जिले के अजीतमल तहसील क्षेत्र यमुना,चंबल,कुंवारी सिंधु,पहुंज नदियों ने पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड थोड़ा लगातार जलस्तर बढ़ने से करीव एक दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में आने से कई गांव पानी से जलमग्न

औरैया 7 अगस्त। जनपद के ग्राम जुहीखा ,बड़ी गूंज ,छोटी गूंज ,बस्ता,फरिहा, सिकरोड़ी, जाजपुर, बड़ेरा सहित अन्य कई गांव नदियों के किनारे बसे होने की वजह से जबरदस्त बाढ़ की चपेट में आ गए बाढ़ के चलते ग्रामीण अपनी जान बचाकर पलायन कर रहे है राहत व बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है गांव का दौरा करने पहुंचे खंड विकास अधिकारी अश्विनी सोनकर ग्राम विकास अधिकारी संगीता दोहरे समाजसेवी विनोद दोहरे ने बाढ़ से पीड़ित लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिया तथा बाढ़ में फंसे कई लोगों को सुरक्षित स्थान पर ठहराया तो वही जिला प्रशासन द्वारा बाटी गई राहत सामिग्री जिसमें 250 ग्राम लाही 200 ग्राम चना एक पारले बिस्कुट का पैकिट 1 लंच पैकेट से ही बाढ़ पीड़ितों को करना पड़ रहा है सबूर हर परिवार के मुखिया दिया जा रहा था उसी को देखते हुये ग्राम जुहीखा के पीड़ितो ने तहसीलदार व एस डी एम का घेराव कर नाराजगी जताई वही भटपुरा ग्राम पंचायत के बड़ी गूंज के ग्रामीणों का कहना है पांच दिन से फसे घरों में अभी तक कोई जिला प्रशासन का जिम्मेदार अधिकारी देखने नही आया न ही कोई खाने पीने की सामिग्री वितरित की गई पानी मे फसे सभी लोग भूख प्यास से मर रहे मबेसियो के लिये कोई चारा भूसा भी नही है जानबर भी तड़प रहे नाराज ग्रामीण सुखराम पुत्र हरिराम ,लज्जाराम पुत्र रामनरायन, मनोजकुमार पुत्र सोबरन ,सुन्दर पुत्र रामकिशन ,शिवनरायन पुत्र नक्से ,सूरजमुखी पत्नी रामौतार सहित ग्राम वासियों ने नाराजगी जताते हुए समुचित व्यवस्था करवाने की मांग की है

 

रेनू गुप्ता

रेनू गुप्ता की रिपोर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *