अयोध्या16 सितम्बर।

दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला जिसको पिछले वर्ष 16 करोड से भी ज्यादा भगवान श्री राम के भक्त में दुनिया के कोने कोने में अपने घरों में बैठकर देखा था और सारे रिकॉर्ड तोड़े थे और इसे दुनिया की सबसे बड़ी रामलीला का खिताब भी मिला है ।और अयोध्या की रामलीला को दूरदर्शन के द्वारा लाइव प्रसारण किया गया था और अन्य सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब से यूट्यूब चैनल द्वारा दिखाया गया था और इस बार की रामलीला अयोध्या की रामलीला कई देशों में दिखाई जाएगी और 26 भाषाओं इसका लाइव प्रसारण होगा ।इस बार भगवान श्री राम के कपड़े नेपाल जनकपुरी उनके ससुराल से तैयार किए जा रहे हैं और उनका मुकुट और शाही कपड़े भी विशेष तौर पर तैयार किया जा रहा है और रावण के कपड़े श्रीलंका से तैयार हो रहे हैं और उनका मुकुट देखने लायक होगा यहां ड्रेस की सारी तैयारियां मुंबई के मशहूर ड्रेस डिजाइनर विष्णु पाटिल जी तैयार करवा रहे हैं और माता सीता के कपड़े अयोध्या से तैयार कराए जा रहे हैं। अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है और इसमें हमारी टीम का सबसे बड़ा योगदान है जो दिन रात मेहनत करते हैं जिसमें मुख्य संरक्षक परवेश साहिब सिंह वर्मा जी जिनके मार्गदर्शन से हम यह रामलीला आयोजित करते हैं। और हमारी कमेटी के पदाधिकारी राकेश बिंदल जी, प्रदीप अग्रवाल कैप्टन राज माथुर और अजय बजाड़ और दिनेश फुलारा, शुभम मलिक जो जनरल सेक्रेटरी और क्रिएटिव डायरेक्टर है। उन्होंने बताया की अयोध्या की रामलीला पिछले वर्ष के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी और यहां विश्व की सबसे बड़ी रामलीला कह लाएगी। इस मौके पर सुभाष मालिक (बॉबी ) ने बताया की मैं तहे दिल से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  और संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी और कानून मंत्री बृजेश पाठक  का धन्यवाद करता हूं।अयोध्या की रामलीला के मुख्य संरक्षक और बीजेपी के सीनियर नेता है परवेश साहब सिंह वर्मा ज है जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से अयोध्या की रामलीला का आयोजन होता है।अयोध्या की रामलीला मेरी मां फाउंडेशन द्वारा आयोजित की जाती है।यह रामलीला 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक रात को 7:00 से 10:00 बजे तक दूरदर्शन से लाइव प्रसारण और कई सैटेलाइट चैनल व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएगी।अयोध्या की रामलीला में सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी कई भूमिका में नजर आएंगे और भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे ,जाने माने सुपरस्टार बिंदु दारा सिंह हनुमान जी की भूमिका में नजर आएंगे। और जाने माने स्टार कैप्टन राज माथुर जी भरत की भूमिका में नजर आएंगे।शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे ।असरानी जी नारद मुनि के किरदार में नजर आएंगे ।रजा मुराद कुंभकरण के किरदार में नजर आएंगे। शक्ति कपूर अहिरावण के किरदार में नजर आएंगे। शीबा खान मंदोदरी के किरदार में नजर आएंगी। अमिता नांगिया कैकयी के किरदार में नजर आएंगी और कैप्टन राज माथुर भरत के किरदार में नजर आएंगे। राकेश बेदी बाली के किरदार में नजर आएंगे ।अवतार गिल विभीषण के किरदार में नजर आएंगे।इस मौके पर अमित कुमार, नितिन शर्मा, दिनेश फुलारा ,अमित साहनी, प्रदीप अग्रवाल ,संदीप गोयल, अजय बजाड़ अजीत कटारिया, दिनेश डागर अक्षय गोयल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *