अपर जिलाधिकारी/जिला मुख्यायुक्त रेखा एस चौहान ने कोरोना काल में सेवा करने वालों को किया सम्मानित
◆◆औरैया 7 नवंबर। अंतर्राष्ट्रीय समाज सेवी संस्था स्काउट गाइड की जनपद इकाई ने संस्था का 70 वां स्थापना दिवस अपर जिलाधिकारी/स्काउट गाइड जिला मुख्य आयुक्त रेखा एस. चौहान की उपस्थिति में ककोर मुख्यालय स्थित सभागार में मनाया । संस्था के पदाधिकारियों ने संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण किया उन्हें नमन किया।
उ. प्र. भारत स्काउट गाइड के प्रदेश मुख्यायुक्त एवं लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार के आदेश के अनुपालन में स्काउट गाइड का स्थापना दिवस केक काटकर मनाया । इस दौरान कोरोना काल ने जिले में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले रोवर्स शिवम कुमार, रेंजर्स अंजना एवं अंजना देवी को जिला मुख्यायुक्त ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिला मुख्यायुक्त ने स्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल के द्धारा की सेवा तथा प्रदेश व देश में स्काउट गाइड की प्रगति पर प्रकाश डाला और जनपद में होने वाले सेवा कार्यों की सराहना की। उन्होंने कोरोना काल के दौरान संस्था के सदस्यों द्वारा किए गए मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण, अनाज, साबुन, सेनेटरी नैपकिन आदि वितरित करने के लिए आभार जताते हुए उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य में इसी तरह सेवा कार्य करने हेतु प्रेरित भी किया। इस दौरान कोविड गाइडलाइन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया।
कार्यक्रम में सुरेंद्र नाथ पाठक, मनीष मिश्रा, रजनीश कुमार सिंह, शिवम कुमार, प्रदीप कुमार, विशाल कुमार, अंजना,रंजना, महेश कुमार शर्मा तथा आयुष सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।
हैप्पी श्रीवास्तव की रिपोर्ट