नई दिल्ली 9 नवम्बर।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नव-निर्वाचित अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को बधाई दी है।

अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, “कमला हैरिस को हार्दिक बधाइयां! आपकी सफलता अभूतपूर्व है और यह न केवल आपके चिट्टियों के लिए, बल्कि सभी भारतीय-अमेरिकियों के लिए भी अत्यंत गर्व का विषय है। मुझे विश्वास है कि आपके समर्थन और नेतृत्व से सशक्त भारत-अमेरिकी संबंध और भी अधिक मजबूत होंगे।”

Heartiest congratulations @KamalaHarris! Your success is pathbreaking, and a matter of immense pride not just for your chittis, but also for all Indian-Americans. I am confident that the vibrant India-US ties will get even stronger with your support and leadership.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *