#नव वर्ष पर नन्हीं प्रतिभाओ ने किया रंगारंग धमाल # *
समाजसेवियों को सम्मानित कर बच्चों को आकर्षक पुरस्कार बांटे
औरैया ।एक विचित्र पहल सेवा समिति द्वारा विगत दिवस नगर के देवकली मंदिर, औरैया पहुंचकर भोले बाबा के दर्शन करने के उपरांत लोगों को जानलेवा कोरोना की दहशत से मुक्त करने की प्रार्थना की व मंदिर प्रांगण में समिति के सक्रिय सदस्य व बैंक से सेवानिवृत्त योगेश गुप्ता का माल्यार्पण व उपहार भेंट कर अभिनंदन किया गया उसके उपरांत अर्थव, दिव्या, अनिका, माही व शान्वी आदि उदीयमान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों का धमाल कर लोगों को मंत्रमुग्ध करते हुए खूब वाहवाही लूटी व नव वर्ष- 2023 की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया, समिति द्वारा बच्चों को पुरस्कार भेंट किए गए, कार्यक्रम को समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट, यातायात प्रभारी के.के. मिश्रा, कपिल गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन पोरवाल, बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी तेज बहादुर वर्मा, महिला शाखा तुलसी “सुखी ग्रुप” की प्रभारी लक्ष्मी विश्नोई, डीएवी कॉलेज, कानपुर के सुनील गुप्ता आदि लोगों ने समारोह को संबोधित किया, समापन पर शहर के लोहा व्यवसाई श्री भगवान पोरवाल व योगेश गुप्ता ने जरूरतमंदों को वितरण हेतु समिति को 11-11 कंबल प्रदान किए, जबकि समिति द्वारा देवकली मंदिर के महंत शिवजी व सेवादारों को समिति के सदस्यों द्वारा कंबल भेंट किए गए। आयोजन में प्रमुख रूप से अतिथि गणमान्य बंधुओं महिलाओं सहित 2 सैकड़ा श्रद्धालु मौजूद रहे।