थाना अजीतमल पुलिस टीम ने चोरी की योजना की योजना बनाते हुए 04 अभियुक्तों को मय 03 अदद तमंचा 315 बोर,01 तमंचा 12 बोर व 08 अदद जिंदा कारतूस तथा चोरी करने के उपकरण के साथ गिरफ्तार करने में बडी सफलता प्राप्त की।
औरैया22 जुलाई। जनपद के थाना अजीतमल व अन्य थानों पर विगत कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा चोरी की घटनाओं पर अकुंश लगाने व संलिप्त अपराधियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी व घटना के अनावरण के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्री भरत पासवान के निकट पर्यवेक्षण में घटनाओं की रोकथाम व अनावरण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे।
इसी क्रम में आज दिनांक 22.07.2023 को रात्रिगस्त/ चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा प्राप्त आपराधिक आसूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग रात्रि में चोरी के उद्देश्य से बेरिकपरिया से दुर्वासपुर रोड पर इकट्टा हो रहे हैं इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बेरीकपरिया रोड पर दुर्वासपुर जाने वाली सडक पर चेकिंग की जा रही थी कि तभी सडक किनारे पेडों की आड में कुछ संदिग्ध व्य़क्ति बाते करते हुए दिखाई दिये,पुलिस टीम को देखकर संदिग्ध 04 व्यक्ति तेज कदमों से भागने का प्रयास किया,जिन्हे पुलिस टीम द्वारा एकबारगी दबिश देकर पुलिस हिरासत में लिया गया तथा नाम पता पूछते हुए जामातलाशी ली गयी तो अभियुक्त गौरव नागर पुत्र राजेश बाबू निवासी सैनिक कालोनी थाना कोतवाली औरैया के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 2.अरुण यादव पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी प्रेमानन्द आश्रम थाना कोतवाली औरैया से 01 अदद देसी तमंचा नाजायज़ 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर 3.आकाश पुत्र सुरेंद्र निवासी कटरा मोहल्ला खानपुर थाना कोतवाली से 01 अदद नाजायज तमंचा, 02 अदद कारतूस व 01 अदद चावी का गुच्छा 4.शिवम पाण्डेय पुत्र अश्वनी पाण्डेय निवासी बाबा का पुरवा थाना फफूंद के पास से 01 अदद तंमन्चा नाजायज 12 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस तथा 02 अदद नुकीले सरिया बरामद हुये।बरामदगी के आधार पर उपरोक्त चारों अभियुक्तो के विरुद्ध थाना अजीतमल पर मु0अ0सं0 410/23 धारा 401 भा0द0वि0 तथा मु0अ0सं0 411/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम गौरव नागर, मु0अ0सं0 412/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अरुण यादव, मु0अ0सं0 413/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम आकाश व मु0अ0सं0 414/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शिवम पाण्डेय पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग रात्रि में घरों में ताला तोड़कर व अन्य तरीकों से चोरी करते हैं, आज हम सभी चोरी करने की योजना बनाने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए थे कि आप लोगो ने हमें पकड लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. गौरव नागर पुत्र राजेश बाबू निवासी सैनिक कालोनी थाना कोतवाली जनपद औरैया
2. अरुण यादव पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी प्रेमानन्द आश्रम थाना कोतवाली जनपद औरैया
3. आकाश पुत्र सुरेंद्र निवासी कटरा मोहल्ला खानपुर थाना कोतवाली जनपद औरैया
4. शिवम पाण्डेय पुत्र अश्वनी पाण्डेय निवासी बाबा का पुरवा थाना फफूंद जनपद औरैया
बरामदगी-
1. 03 अदद तमंचा 315 बोर व 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
2. 01 अदद तमंचा नाजायज 12 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस12 बोर
3. 02 अदद नुकीले सरिया व 01 अदद चाबी का गुच्छा
आपराधिक इतिहास-
1.गौरव नागर पुत्र राजेश बाबू निवासी सैनिक कालोनी थाना कोतवाली औरैया
1. मु0अ0सं0 410/23, धारा 401 भादवि0 थाना अजीतमल जनपद औरैया ।
2. मु0अ0सं0 411/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अजीतमल जनपद औरैया।
3. मु0अ0सं0 03/2023 धारा 147/148/307/386/504 भादंवि थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया।
4. मु0अ0सं0 248/2023 धारा 323/384/504/506 भादंवि थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया।
2.अरुण यादव पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी प्रेमानन्द आश्रम थाना कोतवाली औरैया
1.मु0अ0सं0 410/23, धारा 401 भादवि0 थाना अजीतमल जनपद औरैया ।
2.मु0अ0सं0 412/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अजीतमल जनपद औरैया।
3.मु0अ0सं0 135/2017 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया।
4.मु0अ0सं0 136/2020 धारा 379/411 भादंवि थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया।
5.मु0अ0सं0 163/2021 धारा 379/411/413 भादंवि थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया।
6.मु0अ0सं0 383/2021 धारा 323/382/411/413/506 भादवि थाना को0 औरैया जनपद औरैया
7.मु0अ0सं0 741/2021 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया।
8.मु0अ0सं0 939/2016 धारा 307/401 भादवि थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया।
9.मु0अ0सं0 978/2016 धारा 41/411/413/467/468/471 भादंवि थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया।
10.मु0अ0सं0 993/2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया।
3.आकाश पुत्र सुरेंद्र निवासी कटरा मोहल्ला खानपुर थाना कोतवाली जनपद औरैया
1.मु0अ0सं0 410/23, धारा 401 भादवि0 थाना अजीतमल जनपद औरैया ।
2.मु0अ0सं0 413/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अजीतमल जनपद औरैया।
4.शिवम पाण्डेय पुत्र अश्वनी पाण्डेय निवासी बाबा का पुरवा थाना फफूंद जनपद औरैया
1.मु0अ0सं0 410/23, धारा 401 भादवि0 थाना अजीतमल जनपद औरैया
2. मु0अ0सं0 414/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना अजीतमल जनपद औरैया
3.मु0अ0सं0 122/2019 धारा 379/411 भादंवि थाना अजीतमल औरैया
4.मु0अ0सं0 158/2019 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना अजीतमल जनपद औरैया
5. मु0अ0सं0 228/2023 धारा 379/411 भादंवि थाना अजीतमल औरैया
6.मु0अ0सं0 1090/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली औरैया औरैया
7.मु0अ0सं0 154/2023 धारा 379/411 भादंवि थाना फफूंद औरैया
8. मु0अ0सं0 175/2023 धारा 401 भादंवि थाना फफूंद जनपद औरैया
9.मु0अ0सं0 53/2019 धारा 379 भादंवि थाना बिधूना जनपद औरैया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना अजीतमल:-प्र0नि0 मुकेश बाबू चौहान,उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, उ0नि0 दिनेश कुमार,हे0का0 अवनेन्द्र यादव, का0 निशान्त यादव ,का0 गौरव चौधरी,का0 अंकित कुमार,का0 लोकेश कुमार
थाना अजीतमल के अन्तर्गत टोल प्लाजा का बैरियर तोड कर भागने वाले कण्टेनर चालक को किया गया गिरफ्तार
औरैया 22 जुलाई। टोल प्लाजा अनंतराम पर एक कंटेनर HR46D4035 द्वारा इटावा की तरफ विपरीत दिशा में बैरियर को तोडते हुए तथा कर्मचारियों पर गाडी चढाने के उद्देश्य से तेजी से निकल कर भाग गया था,जिसके संबंध में वादी बाबूराम PRO टोल प्लाजा अनंतराम द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना अजीतमल के अन्तर्गत मु0अ0सं0 409/23 धारा 307/279/427 भा0द0वि0 व ¾ सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा प्रयास किये जा रहे थे, इसी क्रम में दिनांक 21.07.2023 को मुखबिर की सूचना पर प्रकाश में आये अभियुक्त अंकित चिकवा पुत्र जगदीश हाल निवासी कखाउतू कालोनी न0 – 40/636 एसपी कालोनी थाना कोतवाली औरैया जिला औरैया व स्थायी पता ग्राम अचानकपुर थाना सहायल जिला औरैया को मोहारी ओवर ब्रिज के पास से पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना अजीतमल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 409/23 धारा 307/279/427 भा0द0वि0 व ¾ सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
प गिरफ्तार अभियुक्त से अभियोग की घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ की गयी तो बताया कि मैं ट्रक कैन्टर HR 46 D 4035 का ड्राइवर हूँ ।दिनांक 20/07/23 मैं औरैया से दिल्ली जा रहा था कि मुझे शक हुआ कि मेरे द्वारा पूर्व मे किये गये चोरी के अपराध के मामलो मे पुलिस मुझे पकडना चाहती है और मुझे पूरा यकीन हो गया कि पुलिस की गाड़ी मेरा पीछा कर रही है, मुझे डर था कि मैं अनन्तराम टोल पर पकड़ा जा सकता हूँ, इसलिये मैने गलत दिशा मे अपनी गाड़ी भगाकर निकालने मे टोल बैरियर तोड कर लोगों की जान की परवाह किये बगैर बेतहाशा गाड़ी चलाकर भाग रहा था।
अभियुक्त अंकित चक का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 409/2023 धारा 307/279/427 भादंवि थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया।
2.मु0अ0सं0 615/2023 धारा 279/337/338/427 भादंवि थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया
3.मु0अ0सं0 415/2021 धारा 380/411/457 भादंवि थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया।
4.मु0अ0सं0 451/2021 धारा 392/411 भादंवि थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया।
5.मु0अ0सं0 621/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली औरैया , औरैया।
6.मु0अ0सं0 741/2021 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली औरैया , औरैया ।
7.मु0अ0सं0 950/2022 धारा 457/380/411 भादंवि थाना कोतवाली औरैया , औरैया।
8.मु0अ0सं0 1090/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली औरैया, औरैया।
9.मु0अ0सं0 557/2019 धारा 379 भादंवि थाना बिधूना जनपद औरैया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थाना अजीतमल:- उ0नि0 श्री ग्रीशचन्द्र,का0 आलोक कुमार ,का0अनिल कुमार, का0 निशान्त कुमार, का0 गौरव चौधरी
थाना एरवाकटरा पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार
औरैया 22 जुलाई।पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री अशोक कुमार के निकट पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी एरवाकटरा श्री सुरेशचन्द्र के नेतृत्व में थाना एरवाकटरा पुलिस टीम ने आज दिनांक 22.07. 23 को गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त संजू उर्फ संजीव पुत्र रामसरन उर्फ रामस्वरुप निवासी सुल्तानपुर थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया को सुल्तानपुर मोड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तंमचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस व मु0अ0स0 123/23 धारा 379 भादवि मे चोरी किये स्टार्टर व 900 रूपये बरामद हुए तथा अवैध शस्त्र बरामदगी के संबंध में थाना एरवाकटरा पर मु0अ0स0 126/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.संजू उर्फ संजीव पुत्र रामसरन उर्फ रामस्वरुप निवासी सुल्तानपुर थाना ऐरवाकटरा जनपद औरैया
बरामदगी-
1.01 अदद तंमचा 315 बोर
2. 01 जिन्दा कारतूस
3.मु0अ0स0 123/23 धारा 379 भादवि से संबंधित चोरी के स्टार्टर व 900 रूपये
आपराधिक इतिहास –
1.मु0अ0स0 123/23 धारा 379/411 भादवि थाना ऐरवाकटरा औरैया
2.मु0अ0स0 126/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ऐरवाकटरा औरैया
3.मु0अ0स0 089/20 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना भरथना जनपद इटावा
4.मु0अ0स0 582/20 धारा 411, 413, 420, 467,468,471 भादवि थाना भरथना इटावा
5.मु0अ0स0 584/20 धारा 2/35 आर्म्स एक्ट थाना भरथना जनपद इटावा ।
6.मु0अ0स0 578/20 धारा 379/411 भादवि थाना भरथना जनपद इटावा ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- उ0नि0 श्री हरिकेश कुमार,का0 इकबाल खान
वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार थाना सहायल- उ0नि0 श्री विकास त्रिपाठी मय हमराह थाना सहायल पुलिस द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान अभियुक्त दीपक कठेरिया पुत्र आदेश कठेरिया निवासी झबरा थाना सहायल जनपद औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त मु0नं0 189/18 धारा 145/147/148/149/332/341/353/504 भादवी व 3/4लोक संपत्ति अधिनियम व 7 CL Act में वारंटी था।
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार थाना दिबियापुर-उ0नि0 श्री शेर सिंह मय हमराह थाना दिबियापुर पुलिस टीम द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान वांछित अभियुक्त दयानिधि उर्फ पकंज राजपूत पुत्र विश्वनाथ राजपूत निवासी माखनपुर अधासी थाना फफूंद जिला औरैया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। अभियुक्त मु0अ0सं0 150/23 धारा 420/406/467/468 भा0द0वि0 में वांछित था।
जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया- जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 151 CRPC के तहत 02 व्यक्तियों का चालान किया।