इटावा20 सितंबर।जायंट्स सेवा सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इटावा में छात्राओं को बोर्ड की तैयारी करने के हेतु राखी मित्तल तथा रुपाली मेहरोत्रा के संयोजन में मॉडल पेपर का वितरण किया गया। इसमें 50 से अधिक छात्राओं को विभिन्न विषयों के मॉडल पेपर दिए गए। साथ ही आज का युग प्रतियोगिता का युग है और बच्चों को हमेशा नई सूचनाओं से अवगत रहना चाहिए इस विचार को रखते हुए 50 से अधिक छात्राओं को प्रतियोगिता दर्पण की पत्रिका भी उपहार स्वरूप दी गई। इस मौके पर फेडरेशन ऑफिसर श्रीमती रीता मेंहरोत्रा ने कहा कि आप अच्छे से पढ़ाई करिए जहां पर भी आपको हमारे सहयोग की आवश्यकता होगी हम आपका सहयोग करेंगे। अध्यक्ष राखी मित्तल ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा हथियार है जिसके माध्यम से हमारे सभी अभाव समाप्त हो जाते हैं। अतः हमारा हमेशा शिक्षित होना पहला उद्देश्य होना चाहिए। इस मौके पर रूपाली मल्होत्रा, पूनम सहाय, श्रद्धा अवस्थी तथा अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।