चंदौली (यू पी )17दिसंबर।चंदौली जिले के चहनियां क्षेत्र में बीती रात 16 दिसंबर 2020, को एक वांछित अपराधी के साथ मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया तथा उसके पास से एक पिस्टल 07 जिंदा कारतूस एवं एक मैगजीन बरामद किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि अपराध की रोक थाम के लिए जिले के सभी थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षकों को विशेष रुप से निर्देशित किया गया है। उसी के तहत बलुआ थाना क्षेत्र के मारुफपुर चौकी इंचार्ज प्रशांत कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ चहनियां चौराहे के पास निगरानी तथा जांच कर रहे थे। उसी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक अपराधी किस्म का आदमी बुलेट मोटरसाइकिल से वाराणसी चौबेपुर की ओर से टेढ़ी पुलिया की ओर से मुगलसराय जाने वाला है। सूचना पर कारवाई करते हुए उप निरीक्षक अपने सहयोगियों के साथ भगवानपुर नहर के पास पहुंच कर इंतजार करने लगे कुछ समय बाद एक व्यक्ति बुलेट मोटरसाइकिल से आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम ने टार्च जलाकर रुकने का इशारा किया लेकिन वह रुकने के बजाय पुलिस पर दो फायर किया जिसमें एक गोली उप निरीक्षक की बाइक की हेडलाइट तथा दूसरी नंबर प्लेट पर लगी बताई गई है। जिस पर बचते हुए पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे भाग रहे अपराधी को गोली लगी वह घायल हो गया जिसे घेरकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जांच में उसके पास से एक पिस्टल .32बोर तथा 07 जिंदा कारतूस एक मैगजीन बरामद किया गया गिरफ्तार अभियुक्त सदानंद यादव उर्फ कल्लू वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के सीरगोवर्धन पुर का निवासी है। तथा उसके ऊपर वाराणसी के लंका थाने में अपराधिक मुकदमा दर्ज है। अभियुक्त के ऊपर कारवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।