हाथरस 1 नवंबर।गत दिवस अंतरराष्ट्रीय समाज सेवी संस्था जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन 5 के उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा,हिमांचल प्रदेश एवं पंजाब तक फैली संस्था जिसका कि गठन के 32 बर्षो में पहली बार सहेली सिम्पोजियम समारोह का भव्य आयोजन हाथरस नगर के राजमोहन फार्म हाउस पर एक समारोह के साथ संपन्न हुआ।समारोह में लगभग पांच सैकड़ा महिलाओं ने व फेडरेशन पदाधिकारियों ने हिस्सा लेकर समारोह की गरिमा बढ़ाई।
समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्वलन व जायन्ट्स प्रार्थना के साथ हुआ।
समारोह को डिप्टी वर्ल्ड चेयरमैन श्री एस पी चतुर्वेदी, नेशनल सेंट्रल कमेटी इंचार्ज शर्मिष्ठा शाह,पालिका अध्यक्ष स्वेता चौधरी, फेडरेशन 5 अध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव,सेंट्रल कमेटी सदस्य, मुकेश अग्रवाल,डॉ शिव राज सिंह यादव,प्रो आर के अग्रवाल,राजेश बजाज , श्रीमती सुधा चौधरी,डॉ मधुपमा वार्ष्णेय,सुरेश खडेलवाल,अशोक अग्रवाल ,पदमा भार्गव व समारोह की अध्यक्षता कर रही सोनल अग्रवाल ने संबोधित किया।
इस अवसर पर सहेली ग्रुप्स की सदस्यों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सामयिक संदेश पर नृत्य व मंचीय प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।
इन प्रमुख लोगो के अलावा समारोह में फेडरेशन सचिव विमल कुमार सिंह,फेडरेशन उपाध्यक्ष डॉ उमेश अग्रवाल ,विपिन मित्तल ,श्री सुभाष रुस्तगी ,सौम्या चौहान, पुनीत पोद्दार,आशा अवस्थी,अनु बंसल,पूनम गुप्ता, रेनू सिंह,अपर्णा सिंह,प्राची अग्रवाल,राखी मित्तल, प्रीति पोरवाल,ऋतु चंदेरिया, स्वाति गुप्ता,लक्ष्मी गुप्ता, किमी गुप्ता, सहित भारी संख्या में महिला समूह के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। समारोह के आयोजन में पूर्व फेडरेशनअध्यक्ष अशोक अग्रवाल व पुनीत पोद्दार सहित हाथरस के सभी ग्रुपो का भरपूर योगदान रहा। समारोह का सफल संचालन श्रीमती दीप्ती वार्ष्णेय ने किया।
५