★गोवंशों को हरा चारा खिलाये जाने के दिये निर्देश
औरैया 03 जनवरी ।जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने सेहुद में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के लिए चयनित जमीन का निरीक्षण किया। इसके संबंध में पीडब्ल्यूडी एक्सईएन ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। सभी सर्वै हो चुके है और डीपीआर तैयार हो चुका है। जिलाधिकारी ने एक्सईएन को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने उमरी गो संरक्षण केंद्र का भी निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने केयर टेकरो को गौवंशो को हरा चारा खिलाने गोवंशों को ठंड से बचाने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एके सिंह ने बताया कि 56 गोवंश है जिसमें 23 नर बाकी 33 मादा गोवंश है। अभी हाल ही में 3 गायों का प्रसव हुआ है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि इन गायों को मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना के तहत लोगो को दिया जाये। आगे भी इसी तरह की दुधारू गायों को लोगों को दिया जाए। उन्होंने बीडीओ को निरीक्षण करने भूसे चारे की कमी को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये ।उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी अशोक बाबू मिश्रा से कहा कि जहां पर गौशालाये बनी है वहा पर चारागाह की जमीन पर हरा चारा उगाया जाए और गोवंशों को खिलाया जाये। इस दौरान एडीएम रेखा एस चौहान, एडीएम न्यायिक एमपी सिंह परियोजना निदेशक हरेन्द्र सिंह, एसडीएम सदर रमेश यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।